News Room Post

Top 5 Horror Web-Series On OTT: नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली ये पांच हॉरर वेब-सीरीज आपने अब तक नहीं देखी होगी

नई दिल्ली। आजकल लोगों को ओटीटी पर फिल्म और सीरीज देखना पसंद है। हॉरर शैली की फिल्म और सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आती है। आजकल लोग ओटीटी पर हॉरर वेब सीरीज और फिल्म देखना खूब पसंद करते हैं। हॉरर शैली की फिल्म और वेब सीरीज का हर कोई दीवाना है तो अगर आपको भी हॉरर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद है और अगर हॉरर शो के दीवाने हैं तो हम यहां आपको कुछ ऐसे शो और फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर आप देख सकते हैं। तो चलिए मनोरंजन के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि नेटफ्लिक्स की ये हैं कुछ हॉरर वेब सीरीज।

The Midnight Club

इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा। इस सीरीज में आपको रिहैब सेंटर की देखने को मिलती है। इस रिहैब में मौजूद मरीज मौत के बेहद करीब हैं। एक क्लब के 8 यंग मेंबर इस कहानी को आपको सुनाते हैं। इस शो को आप नेटफ्लिक्स के ओटीटी पर जाकर हिंदी डब में देख सकते हैं।

The Haunting of Hill House

2018 में आई इस वेब सीरीज को अगर अब भी आपने नहीं देखा है तो इसे तुरंत जाकर देख लीजिए। इसमें उन परिवारों की कहानी को दिखाया गया है जो अतीत और वर्तमान में फंसे हुए हैं। इस कहानी में आपको ऐसे भयानक दृश्य देखने को मिलते हैं जिन्हें देखने के बाद आप कुछ देर के लिए खौफ में आ जाएंगे। इसे भी आप नेटफ्लिक्स के ओटीटी पर जाकर देख सकते हैं। imdb पर भी इसे 8.6 की रेटिंग मिली हुई है।

The Haunting of Bly Manor

इस वेब सीरीज की कहानी बेहतरीन है। इस वेब सीरीज में कुल 9 एपिसोड है। इसके अलावा इस वेब-सीरीज में कुछ खतरनाक सीन भी देखने को मिलते हैं। ये एक केयरटेकर की कहानी जो दो बच्चों की देखभाल करती है। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं।

Marianne

2019 में रिलीज़ हुई ये एक भयंकर वेब सीरीज है। इसकी imdb पर 7.5 की रेटिंग है। इसमें भी आपको बेहद खतरनाक सीन देखने को मिलते हैं। इस वेब सीरीज में आपको फेमस राइटर की कहानी देखने को मिलती है।

Midnight Mass

अगर आप हॉरर के बहुत सी वेब सीरीज देखकर तक गए हैं और आपको कुछ नया देखना है तो आपके लिए ये एक सबसे बेस्ट सीरीज है। इसके कुल 7 एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं। इस सीरीज में आपको एक नया कांसेप्ट देखने को मिलता है। इस सीरीज में आपको 100 से भी अधिक लोगों की कहानी देखने को मिलती है जो आइलैंड में रहते हैं।

Exit mobile version