नई दिल्ली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 1 से 3 मार्च तक चलने वाले प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का बीती रात समापन हुआ। इस तीन दिवसीय बिग फैट अंबानी प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में देश और दुनिया की तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवाना ट्रंप, शाहरुख़ खान, सचिन तेंदुलकर, MS धोनी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और गौतम अडानी जैसे बड़े-बड़े दिग्गजों का नाम शामिल है। जामनगर में चलने वाले इस प्री-वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन अनंत और राधिका का स्पेशल मोमेंट क्रिएट किया गया जहां स्टेज पर खड़े अपने होने वाले पति अनंत अंबानी के पास उनकी होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट चलकर आती हैं। इस खास मोमेंट को और भी खास बनाने के लिया राधिका ने प्यारा सा डांस किया। लेकिन यहां एक बात थी जो बेहद गौर करने वाली थी तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।
बॉलीवुड को एक लाइन में किया खड़ा
दरअसल, राधिका मर्चेंट जब फूलों की चादर तले चलकर आती है तभी किनारे में खड़े होकर लड़कियां आरती की थाल लिए खड़ी हैं और राधिका का स्वागत कर रही हैं। इन लड़कियों की लाइन में एक चेहरा जिसने सबका ध्यान खींचा वो था बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का चेहरा। जी हां, जान्हवी कपूर भी इन लड़कियों की लाइन में शामिल होकर राधिका के स्वागत में आरती की थाल लिए नजर आईं। इस वीडियो पर अब नेटिजन्स खूब रियेक्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मुकेश अंबानी ने बॉलीवुड को एक लाइन में खड़ा कर दिया। बहरहाल सोशल मीडिया के इतर बात करें तो अंबानी फैमिली का बॉलीवुड लगाव किसी से छिपा नहीं है।
SRK के गानें पर अंबानी बहु का डांस
इस वीडियो में एक बात और जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया वो था राधिका मर्चेंट का अनंत अंबानी के लिए डांस। राधिका ने अपने लव ऑफ़ द लाइफ के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के गाने ”देखा तेनु पहली-पहली बार वे” पर डांस करते हुए ब्राइडल एंट्री ली। राधिका का ये डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।