नई दिल्ली। अगर आप लोग ओटीटी प्लेटफार्म के शौकीन हैं और ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्म और सीरीज देखना पसंद करते हैं तो यहां हम आपको ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्म और सीरीज के बारे में बताएंगे। जब से ओटीटी प्लेटफार्म आए हैं दर्शकों को ओटीटी पर फिल्म देखने का शौक बढ़ा है। अब दर्शक फिल्म का ओटीटी पर रिलीज़ होने का इंतज़ार करते हैं। इसके अलावा कई ऐसी फिल्म और सीरीज होती हैं जो सीधे ओटीटी पर रिलीज़ होती हैं ऐसे में दर्शक उन फिल्म और सीरीज के बारे में भी जानना चाहते हैं जो ओटीटी पर रिलीज़ हुईं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी बेस्ट फिल्म के नाम बताने वाले हैं जो ओटीटी पर रिलीज़ हुईं हैं।
Thankam
तंकम फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 22 फरवरी से देख सकते हैं। यह एक मलयालम फिल्म है। जिसमें आपको क्राइम ड्रामा देखने को मिलता है। बीजू मेनन और विनीत श्रीनिवासन दोनों आदमी हैं जिनके बीच में आपको क्राइम ड्रामा ऐसा डोज़ देकर जाता है जिसे आप देखते रह जाते हैं। इस मलयालम फिल्म में आपको फहद फॉसिल, दिलीश पोथन और श्याम पुष्करन देखने को मिलते हैं। फिल्म में सोने के व्यापार से संबंधित कहानी दिखाई गई है।
Murdaugh Murders: A Southern Scandal
यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसे भी 22 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है। साउथ करीलोना की फैमिली डाइनेस्टी की कहानी इसमें दिखाई गई है जो कई प्रकार की हत्याओं में पड़ जाते हैं। अब इस फैमिली के मर्डर में जो लोग शामिल हैं वो भी इसी डाइनेस्टी से होते हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं।
Varisu
थलापति विजय की फिल्म का दर्शक ओटीटी पर रिलीज़ होने का काफी समय से इतंज़ार कर रहे थे। ये एक प्रॉपर मास एंटरटेनर फिल्म है जिसे 22 फरवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया है। आप भी इसे वहां पर जाकर देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको एंटरटेनमेंट और मसाला प्रॉपर मिलने वाला है।
The Strays
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई The Strays फिल्म को आपको जरूर देखना चाहिए। ये फिल्म आपकी नेटफ्लिक्स लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए। ये एक ब्लैक औरत की कहानी है जिसकी जिंदगी की सच्चाई दो अजनबी आकर खोलते हैं। इसे आप जाकर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी में एंटरटेनमेंट के साथ थ्रिल भी है। इसके अलावा आपको गजब की सिनेमाटोग्राफी और स्क्रीनप्ले देखने को मिलता है।
We Have A Ghost
क्रिस्टोफर लैंडन की इस नेटफ्लिक्स फिल्म में डेविड हार्बर भूत की भूमिका निभाते हैं। इसमें आपको कॉमेडी और एडवेंचर दोनों देखने को मिलता है। एक घोस्ट का वीडियो वायरल होने के बाद एक फैमिली फेमस हो जाती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Veera Simha Reddy
नन्दमूरी बालकृष्ण की ये फिल्म है। तेलुगु भाषा में बनी वीर सिम्हा रेड्डी प्रॉपर एंटरटेनिंग फिल्म है। जिसमें आपको बालकृष्ण श्रुति हसन के साथ डबल रोल में देखने को मिलते हैं। इसे भी आप डिज़्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Michael
ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे 24 फरवरी को अहा ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया है। इसमें आपको एक्शन के साथ बेहतरीन ड्रामा भी देखने को मिलता है। इसमें दिखाया गया है कैसे एक गैंग है जो कि जगह को लेकर लड़ रहा है। ऐसे में एक नौजवान चाहता है कि वो गैंग ऐसा न कर पाए तो क्या गैंग ऐसा करने में सफल होगी। इसी को लेकर कहानी घूमती रहती है।