News Room Post

Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे पर हो रहा अत्याचार! शूटिंग की वजह से कुछ ऐसा हो गया है हाल

नई दिल्ली। सिनेमा चाहे बॉलीवुड हो या भोजपुरी, चकाचौंध सबको पसंद हैं। कमरे के सामने एक्टिंग करना, सजना संवरना, पर्दे पर आना सबको पसंद होता है लेकिन इन सबके लिए कितनी मेहनत करनी होती है, ये वो करने वाला ही बता सकता है, क्योंकि देखने वाले को लगता है कि वाह क्या मौज में कट रही है। ऐसा ही हाल फिल्म स्टार्स का होता है, जो दिन रात मेहनत करते हैं। फिल्म को पूरा करने के लिए दिन-रात शूटिंग करनी पड़ती है। ऐसा ही हाल भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का है, जिन्हें न रात का ख्याल है और न ही दिन का होश।

थक गई हैं आम्रपाली

आम्रपाली दुबे ने इंस्टा पर अपना दुख जाहिर किया है कि वो गुड मॉर्निंग बोले या गुड नाईट। दरअसल एक्ट्रेस ने अर्ली मॉर्निंग का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपना दुख फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि पूरी रात उन्होंने शूटिंग की है और अब सुबह हो गई है। अब वो समझ नहीं पा रही हैं फैंस को गुड मॉर्निंग विश करे या गुड नाइट। ये बात तो सभी जानते हैं कि आम्रपाली कभी खाली नहीं रहती है। वो लगातार किसी न किसी फिल्म या गाने की शूटिंग में बिजी रहती है। उनका शेड्यूल बहुत टाइट रहता है लेकिन फिर भी वो फैंस के लिए समय निकाल कर इंस्टा पर उनसे मिलती हैं।


संयोग का ट्रेलर रिलीज

काम की बात करें तो कल ही आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म संयोग का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें एक बार फिर आम्रपाली और निरहुआ की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है। फिल्म जितना दर्शकों को हंसाने में कामयाब होगी, उतना ही रुलाएगी भी। हालांकि फिल्म कब रिलीज होने वाली है, ये बात साफ नहीं है, लेकिन दोनों स्टार्स मिलकर अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

Exit mobile version