नई दिल्ली। लाखों-करोड़ों चाहने वाले की पसंदीदा एक्ट्रेस अंजना सिंह हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस एक साथ कई फिल्मों में दिख रही हैं और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रही हैं। अब एक्ट्रेस की मचऑवेडिट फिल्म मेरी बेटी मेरा अभिमान की ट्रेलर की डेट सामने आ चुकी है। ये फिल्म एक्ट्रेस के लिए बहुत खास है क्योंकि इसमें एक्ट्रेस सोलो दिख रही हैं। बहुत कम ही भोजपुरी में महिला प्रधान फिल्में बनाई जाती हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की फिल्म का ट्रेलर कब आ रहा है।
2 अगस्त को रिलीज होगा ट्रेलर
अंजना सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है,जिसमें उन्होंने अपनी मचऑवेटिड फिल्म के ट्रेलर की डेट अनाउंस की है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा-भोजपुरी फिल्म – “ मेरी बेटी मेरा अभिमान “ का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है 2 अगस्त…शुक्रवार सुबह 8 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर। बता दें कि नए पोस्टर में भी अंजना अपनी तीन बेटियों के साथ दिख रही हैं। एक छोटी बेटी को एक्ट्रेस ने गोद में ले रखा है, जबकि दो बेटियों को अपने साथ खड़ा रखा है। पोस्टर में एक्ट्रेस घर की दहलीज पर बैठी हैं। जबकि पहले पोस्टर में एक्टर तीन बेटियों को लेकर खेत जोत रही थीं। फिल्म का पहला पोस्टर बहुत मार्मिक था।
टीवी पर रिलीज हो रही “व्रत सोलह सोमवार”
काम की बात करें तो अंजना की फिल्म “व्रत सोलह सोमवार के” का हाल ही में ट्रेलर आया था और फिल्म टीवी पर रिलीज होने के लिए भी तैयार है। एक्ट्रेस की फिल्म का टीवी प्रीमियर 31 जुलाई को होने वाला है। आप फिल्म को 31 जुलाई को शाम 7:00 बजे रॉपचिक चैनल पर देख सकते हैं। फैंस भी फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर ,जय हो… गर्दा करते रहो आप जलवा आपका हमेशा कायम रहे।