News Room Post

One Friday Night trailer: One Friday Night का ट्रेलर हुआ रिलीज, मिलिंद सोमन के साथ सस्पेंस और रोमांस का खेल खेलती नजर आएंगी रवीना

नई दिल्ली। 90 के दशक को हिंदी सिनेमा के गोल्डन डेज के रूप में जाना जाता है। इन दशकों में कई सितारों का उदय हुआ। इन्हीं में दो ऐसे सितारें हैं जिनका चार्म आज तक बरक़रार है और वो हैं ‘टिप टिप बरसा पानी’ से आग लगाने वाली ‘मोहरा गर्ल’ रवीना टंडन और फॉरएवर फिट मिलिंद सोमन। ऐसे में जब ये दो सितारे एक साथ आएं तो दर्शकों का एंटरटेन होना तो तय है। जी हां, रवीना टंडन और मिलिंद सोमन एक साथ ‘वन फ्राइडे नाइट’ नाम की एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में आपको बहुत सारा ड्रामा, रोमांस, सस्पेंस, रिलेशनशिप, सीक्रेट्स और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। इस वेब सीरीज को ज्योति देशपांडे और मनीष त्रिहन ने प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन मनीष गुप्ता ने किया है।

One Friday Night का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसकी कहानी राम के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि एक बहुत ही अमीर आदमी है और अपने से आधी उम्र की एक महिला निरु के चक्कर में फंस जाता है। इनकी लव स्टोरी एक ऐसा मोड़ लेती है, जिनकी इन्होने कभी कल्पना भी नहीं की थी। राम का एक्सीडेंट हो जाता है और उसे देखभाल की सख्त जरुरत होती है और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता है। ऐसे में निरु को एक बड़ा फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है और कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देती है।

रवीना टंडन और मिलिंद सोमन की वेब सीरीज को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं। ये वेब सीरीज 28 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम करेगी।

Exit mobile version