News Room Post

चुनाव हारने के बाद सामने आया पवन सिंह की फिल्म “सूर्यवंशम” का ट्रेलर, दिखा गजब का एक्शन

नई दिल्ली। भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह फिल्मों के अलावा चुनावों में भी हाथ आ चुके हैं। एक्टर ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था लेकिन भरपूर प्रचार करने के बाद  भी एक्टर को हार का सामना करना पड़ा। अब चुनाव में हार पाने के बाद एक्टर की फिल्म सूर्यवंशम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे रानी चटर्जी ने भी शेयर किया है और ट्रेलर को खूब प्यार देने की बात कही है। तो चलिए देखते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।

सोशल मीडिया पर छा गया ट्रेलर

पवन सिंह की फिल्म सूर्यवंशम का ट्रेलर रिलीज के साथ ही छा गया है। फैंस ट्रेलर की भर-भर कर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट 16 सेकंड है, जिसमें पवन सिंह गजब का एक्शन करते दिख रहे हैं। एक्टर अपने दुश्मनों का सफाया हवा में उड़ा-उड़ा कर रहे हैं। वहीं फिल्म में लीड एक्ट्रेस आस्था सिंह है, जिसका और पवन सिंह का रोमांस भी फिल्म में देखने को मिलेगा। रोमांस के मामले में आस्था सिंह पवन सिंह पर भारी पड़ती दिख रही हैं लेकिन ट्रेलर रोमांस और एक्शन से भरा है। ट्रेलर देखकर ही आपको फिल्म की कहानी समझ आ जाएगी।


फैंस को पसंद आया ट्रेलर

फैंस भी ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-जब ये मूवी सिनेमा घरों में रिलीज होगी जिस दिन तहलका मच जाएगा पूरा इंडिया में i love Pavan bhaiya। एक दूसरे यूजर ने लिखा-जब तक सुरज चाँद रहेगा तब तक भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज रहेगा शेर एक ही है पवन भैया। एक अन्य ने लिखा-मैं छत्तीसगढ़ से हु और आज पहली बार ऐसा ट्रेलर को देखने को मिला और मुझे बहुत पसंद आया इस बार मैं सिनेमा हॉल में देखने जाने वाला हुं।

 

 

Exit mobile version