News Room Post

Tiger 3 World Cup 2023: इस दिन आ रहा है सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर, भारत-पाकिस्तान के मैच में सुनाई देगी ‘टाइगर’ की दहाड़

नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और सलमान भी इसे भुनाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे। एक्टर हर दिन अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ से लोगों की बेसब्री को और भी बढ़ाते हुए नजर आ आ रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। जैसा की आप जानते हैं इन दिनों क्रिकेट की दुनिया का संबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। इस साल विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है। ऐसे में देश और दुनियां के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की निगाह भारत पर है। ऐसे में सलमान खान और फिल्म के मेकर यशराज प्रोडक्शन ने ‘टाइगर 3’ को लेकर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के साथ सबसे बड़ा मार्केटिंग एसोसिएशन किया है, आइए बताते हैं विस्तार से…

क्रिकेट और सिनेमा का हमेशा से एक गहरा रिश्ता रहा है। इस बार जब वर्ल्ड कप इंडिया में हो रहा है तो क्रिकेट और सिने प्रेमियों को ऐसा सरप्राइज मिलने जा रहा है जो इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। जी हां,14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मुकाबले, भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान बॉलीवुड के टाइगर भी अपना मैसेज देने आ रहे हैं। यशराज फिल्म्स ने सलमान के साथ इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसे वीडियो शूट किए हैं जो भारत-पाकिस्तान मैच के लाइव प्रसारण के दौरान दिखाए जाएंगे।

इतना ही नहीं अब हाल ही में बॉलीवुड के दबंग Salman Khan ने स्टार स्पोर्ट्स पर इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के लाइव मैच में शामिल होने की खबर की भी पुष्टि कर दी है। इस खबर से एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और लोगों का कहना है कि इससे उनके भारत-पाकिस्तान के मैच का मजा और भी डबल हो गया है।

बता दें कि विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी भी फिल्म का इतने बड़े लेवल पर मार्केटिंग एसोसिएशन हो रहा हो। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों में आपको टाइगर की दहाड़ सुनने को मिलेगी। यशराज फिल्म्स ने सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर-3’ को बड़े स्तर पर प्रमोट करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है और किया है ऐसा मार्केटिंग एसोसिएशन, जिसकी कोशिश भी इससे पहले कभी नहीं की गई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर 3 का पहला प्रमोशन 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले इंडिया-पाकिस्तान के मैच के दौरान शुरू होगा। इसके बाद 16 अक्टूबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। सलमान खान की ये फिल्म इस साल दीवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Exit mobile version