News Room Post

Dhak Dhak Trailer: तापसी पन्नू के प्रोडक्शन में बनी फिल्म Dhak Dhak का ट्रेलर हुआ रिलीज, जॉन अब्राहम ने की तारीफ

नई दिल्ली। ‘कभी-कभी खुश होने के लिए सिर्फ आंखें खोलने की देर होती है…’ये डायलॉग है तापसी पन्नू द्वारा निर्मित फिल्म ‘धक-धक’ का, जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। बॉलीवुड में अक्सर नारी प्रधान फ़िल्में बनती रही हैं जो दर्शकों को काफी पसंद भी आई हैं। नए दौर में तापसी पन्नू को बॉलीवुड में बेस्ट वीमेन सेंट्रिक मूवीज डिलीवर करने के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस पिंक, थप्पड़, हसीन दिलरुबा जैसी सफल फिल्मों की बदौलत अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं और अब तापसी प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतरने को पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस के प्रोडक्शन तले बनी पहली महिला प्रधान फिल्म धक-धक का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में फातिमा सना शेख, दिया मिर्जा, रत्ना पाठक और संजना सांघी मुख्य भूमिका में हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या है ट्रेलर में खास…

फिल्म धक-धक के 3 मिनट लंबे ट्रेलर में फिल्म का ज्यादा कुछ तो पता नहीं चलता है लेकिन इतना जरूर समझ आता है कि ये कहानी 4 अलग-अलग हालातों में जिंदगी गुजार रही उन चार औरतों की है जो बाइक पर सोलो ट्रैवलिंग पर जाना चाहती हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि फातिमा सना शेख अपनी नानी रत्ना पाठक को उम्र के चौथे पड़ाव में उनकी एकमात्र बाइक चलाकर लद्दाख जाने की इच्छा को पूरा करने के क्रम में दिया मिर्जा और संजना सांघी से मिलती है, जिसके बाद इन चारों औरतों का ये सफर शुरू होता है।

धक-धक का ट्रेलर काफी शानदार लग रहा है। चारों ही एक्ट्रेस अपने रोल में काफी जच रही हैं। ट्रेलर को देखकर ऐसा जरूर लग रहा है कि धक-धक के मेकर्स व्यूअर्स को इसबार कुछ यूनिक परोसने वाले हैं। अब किस तरह ये महिलाएं एक दूसरे से मिली, कैसे इनका ये सफर पूरा होगा, सफर पूरा भी होगा या नहीं… ये सब जानने के लिए फिल्म का इंतजार करना होगा। फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होगी।

धक-धक का लेखन परिजात जोशी और तरुण डुडेजा ने किया है। फिल्म के निर्देशन का जिम्मा तरुण डुडेजा ने संभाला है। वहीं इस फिल्म को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू प्रोड्यूस कर रही हैं।

जॉन अब्राहम ने की तापसी की तारीफ

जॉन अब्राहम इंडस्ट्री में अपने बाइक के प्रति बेइंतहा प्यार के लिए जाने जाते हैं। इंडिया में युवाओं के बीच बाइक को और भी ज्यादा पॉपुलर करने का श्रेय भी एक्टर जॉन अब्राहम को ही जाता है। जैसा कि हमने बताया फिल्म ‘धक-धक’ भी महिलाओं की सोलो बाइक राइडिंग की कहानी पर आधारित है। ऐसे में जॉन अब्राहम ने फिल्म की प्रोड्यूसर तापसी पन्नू के लिए एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ़ की है।

जॉन अब्राहम ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘तापसी और प्रांजल को इस तरह का कंटेंट बनाने का साहस दिखाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इस तरह की फिल्म बहुत खास होती है। अब समय आ गया है कि हम देखें कि बहुत सी महिलाएं अपनी जिंदगी खुद जी रही हैं। मैं चाहती हूं कि महिलाएं बाहर जाएं और इन चीजों को बाहर निकालें।” यह धारणा कि महिलाएं बाइक की सवारी नहीं कर सकतीं। मैं हमेशा चाहता था कि हर कोई मोटरसाइकिल को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाए। यह फिल्म बाइक का जश्न मनाने से कहीं अधिक है, यह जीवन का जश्न मनाने के बारे में है।”

जॉन की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर एक्टर को धन्यवाद दिया। तापसी ने लिखा- ‘यह एक टीम के लिए बहुत उत्साहजनक है कि कैसे हर कदम और हर चुनौती पर अपने दिल की धक धक का पूरी तरह से पालन किया।” तापसी ने आगे कहा, “आपने निश्चित रूप से इस इच्छा के साथ हमारे धक धक को कई गुना बढ़ा दिया है।’

Exit mobile version