News Room Post

ThankYouForComing Trailer: रिलीज हुआ ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का ट्रेलर, भूमि पेडनेकर की फरमाइश जानकर चकरा जाएगा माथा, जानिए क्या है खास!

ThankYouForComing Trailer: 'थैंक यू फॉर कमिंग' का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका था। अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर भी आज जारी कर दिया गया है। फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। तो चलिए बताते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर...

नई दिल्ली। Thank You For Coming का ट्रेलर फाइनली आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शहनाज गिल, शिवानी बेदी, अनिल कपूर और करण कुंद्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को करण बुलानी ने डायरेक्ट किया है तो वहीं इस फिल्म को एकता कपूर और रेहा कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका था। अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर भी आज जारी कर दिया गया है। फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। तो चलिए बताते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर…

‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के ट्रेलर से इतना तो साफ़ पता चलता है कि ये फिल्म औरतों की उस सेक् ‘सुअल समस्या को उठाती है जिसके बारे में लोग बात करने तक से कतराते हैं। यहां तक कि महिलाएं भी इसपर बात नहीं करती। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि महिलाएं भी अपनी सेक् ‘सुअल लाइफ में ऑर्गैजम चाहती हैं। लेकिन 70 प्रतिशत से ज्यादा ऐसी महिलाएं हैं जिनका पार्टनर उन्हें सैटिस्फाई नहीं कर पाता और चाहकर भी उन्हें ऑर्गैजम नहीं आता है।

‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भूमि पेडनेकर भी एक ऐसी ही लड़की का किरदार निभा रही हैं। जो सेक् स करना चाहती है, करती भी है, लेकिन कई सेक्सुअल रिश्तों में रहने के बावजूद भी उसे ऑर्गेज़म का सुख नहीं मिल पाता है। कुशा कपिला, शिबानी बेदी और शहनाज गिल तीनो ही भूमि को उनके इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए जतन करती हुई नजर आती हैं।

ट्रेलर में अनिल कपूर और करण कुंद्रा भूमि के लव इंट्रेस्ट के तौर पर दिखाए गए हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज में शुमार एकता कपूर और रेहा कपूर ने ‘वीरे दी वेडिंग’ का बाद एक बार फिर वीमेन सेंट्रिक फिल्म के तौर पर कुछ अलग करने की कोशिश की है। अब इनकी ये कोशिस कहां तक कारगर साबित होती है ये तो 6 अक्टूबर को फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा।

Exit mobile version