News Room Post

Bhojpuri Movie Kashme Vaade Trailer Out: अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘कस्मे वादे’ का ट्रेलर रिलीज, रक्षा गुप्ता के साथ दिखेगी इनकी लाजवाब केमेस्ट्री

Bhojpuri Movie Kashme Vaade Trailer Out: इस फिल्म के ऑफिसियल ट्रेलर को डीआरजे रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। श्री दुर्गा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता जीतेन्द्र तिवारी है। फ़िल्म के निर्देशक अरविन्द चौबे है, वो कहते है आज इस साल के शुरुआत में ही हमारी फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज होना मेरे और टीम के लिए शुभ संकेत है।

नई दिल्ली। भोजपुरी गाने हो या फिर फिल्में इन दिनों लोगों में इसका अच्छा खासा ट्रेंड देखने को मिल रहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री में जब भी कोई नया गाना या फिल्म रिलीज होती है तो चंद दिनों के भीतर लोगों में इसका क्रेज देखने को मिल जाता है। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने गायक और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू की भी नई फिल्म दर्शकों के बीच अपना कमाल दिखाने आ रही है। कल्लू की नई फिल्म ‘कस्मे वादे’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स के बीच ‘कस्मे वादे’ फिल्म को लेकर जोश और बढ़ गया है।

गर्दा है भईया ट्रेलर

अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म ‘कस्मे वादे’ के ट्रेलर की बात करें तो, इसकी शुरुआत एक सुंदर शायरी के साथ होती है। जिसके बाद अरविंद अकेला कल्लू और उनके साथ बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता दिखती है। दोनों की जोड़ी फिल्म के ट्रेलर में काफी पसंद की जा रही है। इस फिल्म में आपको रोमांस के साथ साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा। भोजपुरी फिल्म बने और आइटम सॉन्ग न हो ऐसा कैसे हो सकता है तो आपको इस फिल्म में शानदार आइटम सॉन्ग भी देखने में मिलेगा। मतलब ‘कस्मे वादे’ मूवी में मनोरंजन का पूरा पैकेज है।

बता दें इस फिल्म के ऑफिसियल ट्रेलर को डीआरजे रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। श्री दुर्गा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता जीतेन्द्र तिवारी है। फ़िल्म के निर्देशक अरविन्द चौबे है, वो कहते है आज इस साल के शुरुआत में ही हमारी फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज होना मेरे और टीम के लिए शुभ संकेत है। इसे जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। बात करें इस फिल्म के गायकों की तो इस मूवी में अपने आवाज का जादू बिखेरा है खुद अरविंद अकेला कल्लू ने जो इस फिल्म में लीड रोल में भी हैं और गाने में इनका साथ दिया है प्रियंका सिंह और शिल्पी राज ने।

फिल्म की कास्ट

इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें- अरविंद अकेला कल्लू, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह, विनीत विशाल, सोनिया मिश्रा, जय सिंह, आलोक कुमार सिंह, अनीता सहगल, नीरज यादव, अनूप तिवारी लोटा और जय प्रकाश सिंह समेत अन्य लोग हैं।

Exit mobile version