नई दिल्ली।आम्रपाली दुबे और निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा हिट साबित होती रही हैं। दोनों ने जो भी फिल्म साथ में की है, वो सुपरहिट रही हैं। 2 दिन पहले ही आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी-4 का पहला पोस्टर दिखा था,जिसमें एक्टर के साथ विदेशी मेम भी दिखीं थी। अब फिल्म का ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर गोते खा रहा है। ट्रेलर देखकर हंसना और रोना दोनों तय है क्योंकि फिल्म में जहां निरहुआ अपनी कॉमेडी से हंसा रहे हैं तो आम्रपाली की एक्टिंग आपको रोने पर मजबूर कर देगी। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।
क्या है ट्रेलर में खास
निरहुआ हिंदुस्तानी-4 का ट्रेलर Nirahua Music World पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत की निरहुआ की कॉमेडी से होती है, जहां वो बाथटप में फंसे दिख रहे हैं। निरहुआ एक्टर बनना चाहते हैं और उन्हें लंदन में गौरी मेम का बॉयफ्रेंड बनने का नाटक करना है लेकिन लंदन पहुंच कर निरहुआ के साथ खेल हो जाता है क्योंकि नाटक करते करते गौरी मेम को असल में निरहुआ से प्यार से होता है और वो अपने खुद के ब्वॉयफ्रेंड को छोड़ देती है लेकिन अपने प्यार निरहुआ को वापस लाने के लिए गांव की गौरी बनी आम्रपाली सामान बांध कर लंदन निकल जाती हैं , अब देखना होगा कि वहां फंस चुके निरहुआ भारत कैसे आते हैं।
कैसे भारत लौटेंगे निरहुआ
फिल्म को प्रोड्यूस प्रवेश लाल यादव और अभिषेक कुमार ने किया है, जबकि डायरेक्ट मंजुल ठाकुर ने किया है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में दिनेश लाल यादव “निरहुआ” आम्रपाली दुबे, क्रिस्टीना प्रावदा, अमित शुक्ला, अयाज़ खान, किरण यादव, सारा लॉकेट, बिजेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, पारुल प्रिया शामिल हैं। यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।