News Room Post

रिलीज के साथ ही धड़क-2 पर कॉपी का टैग, तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी नहीं जीत पाई दिल!

Tripti Dimri-Siddhant Chaturvedi's film Dhadak-2 trailer released: फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि काफी दिनों बाद इतनी इंटेंस और दमदार लव स्टोरी देखना का मौका मिला है लेकिन कुछ लोग इसे साउथ की और पहली फिल्म धड़क की कॉपी बता रहे हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क तो सभी को याद होगी, ये फिल्म जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर दोनों की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी और फिल्म ने पर्दे पर कमाल कर लिया लेकिन रिलीज के बाद फिल्म पर साउथ पर कॉपी बताया था लेकिन अब तृप्ती डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क-2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें दोनों का इंटेंस रोमांस, गरीबी, जातिवाद और प्यार के दुश्मनों का सॉलिड कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। हालांकि यूजर्स का ट्रेलर को लेकर मिला जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है और यूजर फिल्म को पहली धड़क से कम्पेयर भी कर रहे हैं।

दिखा तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी का इंटेंस रोमांस

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क-2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में लव स्टोरी और जातिवाद का कॉम्बिनेशन देखने को मिला है..जो पहली धड़क फिल्म में भी था। तृप्ती डिमरी(निधि) और सिद्धांत चतुर्वेदी( नीलू) को कॉलेज में प्यार होता है लेकिन छोटी जाति की वजह से सिद्धांत को भेदभाव का सामना करना पड़ता है। बाकी की कसर तृप्ती का परिवार पूरा कर रहा है..जो छोटी जाति की वजह से सिद्धांत को मौत के घाट उतारने पर उतारू है..हालांकि अपने अधिकारों और प्यार के लिए नीलू बने सिद्धांत हर लकीर को पार करेंगे।


1 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि काफी दिनों बाद इतनी इंटेंस और दमदार लव स्टोरी देखना का मौका मिला है लेकिन कुछ लोग इसे साउथ की और पहली फिल्म धड़क की कॉपी बता रहे हैं..सिर्फ कैरेटर्स बदल दिए हैं। बता दें कि फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंसके बैनर तले बनाया गया है। फिल्म को डायरेक्ट शाज़िया इक़बाल ने किया है।

Exit mobile version