News Room Post

TRP List 9th Week 2022: ‘अनुपमा’ के आगे फीका पड़ा जेठालाल का जादू, टॉप 10 शो की लिस्ट से ये शो हुआ गायब

ANUPAMA

नई दिल्ली। चाहे बड़े पर्दे यानी सिनेमाघर की दुनिया हो या फिर छोटे पर्दे यानी टीवी की दुनिया दोनों में समय-समय पर उथल-पुथल देखने को मिल ही जाता है। बात अगर छोटे पर्दे की करें तो साल 2022 के 9वें हफ्ते में भी टीवी के टॉप 10 शो की लिस्ट में काफी हलचल मची है। एक ओर जहां कॉमेडी के फुल डोज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को बड़ा झटका लगा है। तो वहीं ‘अनुपमा’ (Anupama) के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इस बार लिस्ट में डेली सोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlta Hai) और ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की रेटिंग में भी तेज बढ़त देखने को मिली है। इसके अलावा इस बार लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान के टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) और ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) ने भी एंट्री कर ली है।

टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट में ये हैं शामिल

ऑरमेक्स मीडिया की ओर से जारी किए टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट में रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ ने शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है। शो के लेटेस्ट ट्रैक में किंजल की प्रेग्नेंसी पर फोकस किया जा रहा है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नाम शामिल है। इसके बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) विराजमान है। टॉप 5 पोजीशन में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कुंडली भाग्य’ को एंट्री मिली है। छठे और सातवें नम्बर पर ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) और तेजस्वी प्रकाश का शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) बना हुआ है। लिस्ट में इसके बाद ‘इमली’, ‘भाग्य लक्ष्मी’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने भी अपने लिए जगह बनाई है।


लिस्ट से गायब हुए ये रिएलिटी शो

इस बार टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट से एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) गायब है। बीते दिनों ही इस शो में बॉलीवुड के कई सेलेब्स दिखाई दिए थे। जल्द ही शो में गोविंदा और करिश्मा कपूर भी धमाल मचाते नजर आएंगे।

Exit mobile version