News Room Post

Tunisha Sharma Death: 27 दिसंबर को किया जाएगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार, रिश्तेदार ने दी जानकारी

Tunisha Sharma Death: बता दें कि मुंबई पुलिस तुनिषा शर्मा की मौत मामले की जांच हर एंगल करने में लगी है। इससे पहले वालीव पुलिस ने जानकारी दी कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत मामले में 14 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा को अंदेशा है कि शीजान खान तुनिषा की हत्या के मामले में कोई जानकारी छुपा रहा है।

tunisha sharma 1

नई दिल्ली। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (TV Actress Tunisha Sharma Death) के आत्महत्या करने के बाद से पूरे टीवी जगत में शौक की लहर छाई हुई है। तुनिषा की मौत के मामले में एक्टर शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि अभिनेत्री तुनिषा ने सेट पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया था। तुनिषा के सुसाइड की खबर आने के बाद हर कोई सकते में था। इसी बीच अब खबर आ रही है कि तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। मीरा रोड श्मशान में उनका अंतिम संस्कार होगा। तुनिषा के घर वाले विदेश से कुछ रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर रहे है। जिसकी वजह से तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार मंगलवार 27 दिसंबर को किया जाएगा। इसकी जानकारी उनके रिश्तेदार पवन शर्मा ने दी है।

फिलहाल तुनिषा का शव को दक्षिण मुंबई के जेजे अस्पताल के मुर्दा घर में उनका शव रखा गया है। बीती रात को ही तुनिषा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था। रविवार सुबह 4 बजे तक पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद तुनिषा के परिजनों ने फैसला किया कि शव को अस्पताल से तभी निकालेगे, जब तमाम रिश्तेदार वो आ जाएगे।

बता दें कि मुंबई पुलिस तुनिषा शर्मा की मौत मामले की जांच हर एंगल करने में लगी है। इससे पहले वालीव पुलिस ने जानकारी दी कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत मामले में 14 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा को अंदेशा है कि शीजान खान तुनिषा की हत्या के मामले में कोई जानकारी छुपा रहा है। इसी वजह से शीज़ान खान को 4 दिन की रिमांड में लिया गया है। हालांकि पुलिस ने तुनिषा मौत मामले को लव जिहाद के एंगल को नकार दिया है।

तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, ”कुछ दिन पहले उसे (तुनिषा को) घबराहट हुई थी, उसने बस इतना बताया कि उसके साथ धोखा हुआ है। वो (शीज़ान खान) ऐसा कैसे कर सकता है। हम चाहते हैं कि इसमें जो भी दोषी हो उसे सजा मिले।”

वहीं तुनिषा का परिवार सीधा-सीधा आरोप लगा रहा है कि शीजान की जिदंगी में कोई और लड़की आ गई थी। इसके बाद तुनिषा ने इंग्नोर करना शुरू कर दिया था। जिससे वह परेशान रहने लगी थी और इसी वजह से तुनिषा को एंजायटी अटैक आया था। पुलिस सारी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। जिसके बाद इस सुसाइड का सच सबके सामने आएगा।

Exit mobile version