News Room Post

Tunisha Death Mystery: सुसाइड करने से पहले हैप्पी न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहती थी तुनिशा, कहा था- “अब काम से कभी नहीं लूंगी ब्रेक”

Tunisha Death Mystery: तुनीशा की मां ने तुनीशा के को-स्टार शीजान के ऊपर आरोप लगाया हैं कि उसने ही तुनीशा को उकसाया था, वहीं तुनीशा के मौत को लव जिहाद का एंगल भी दिया जा रहा हैं। हालांकि, शीजान और उनका परिवार इन सब आरोपों से इंकार कर रहा हैं तुनीशा की आखिरी यात्रा में शीजान का परिवार भी शामिल हुआ था।

नई दिल्ली। तुनीशा शर्मा की मौत ने सब को झकझोर के रख दिया हैं टीवी की दुनिया हो या आम आदमी हर कोई इस बात से हैरान हैं कि आखिर तुनीशा ने खुदकुशी क्यों की। तुनीशा अलीबाबा सीरियल में मरियम का रोल अदा कर रही थी, जिसमें उनके साथ शीजान खान भी थे, जिन्हें पुलिस ने तुनीशा की मौत के मामले में आरोपी मानकर गिरफ्तार किया हैं। कल तुनीशा शर्मा पंचत्तव में वीलीन हो गई, उनके मामा ने उनको मुखाग्नि दी। तुनीशा की मां ने तुनीशा के को-स्टार शीजान के ऊपर आरोप लगाया हैं कि उसने ही तुनीशा को उकसाया था, वहीं तुनीशा के मौत को लव जिहाद का एंगल भी दिया जा रहा हैं। हालांकि, शीजान और उनका परिवार इन सब आरोपों से इंकार कर रहा हैं तुनीशा की आखिरी यात्रा में शीजान का परिवार भी शामिल हुआ था। खैर तुनीशा की आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन अगर तुनीशा की बात करें तो उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने न्यूईयर का प्लान बताया था कि आखिर वह अपना न्यू ईयर कैसे सेलीब्रेट करेंगी।



तुनीशा न्यू ईयर को लेकर थी काफी एक्साइटेड

दरअसल, एक्ट्रेस से सवाल पूछा गया कि साल 2023 में ऐसा क्या हैं जो आप नहीं करना चाहती जिसमें एक्ट्रेस ने कहा सब करना चाहती हूं लेकिन ब्रेक नहीं लेना चाहती हूं, क्योंकि पिछले साल मैंने अपने ब्रेसेस की वजह से बहुत लंबा ब्रेक ले लिया था इसलिए मैं आशा करती हूं, साथ ही प्रार्थना करती हूं कि मैं इस बार कोई ब्रेक नहीं लू। मैं बस काम करती रहूं। तुनीशा ने आगे यह भी कहा कि नए साल के लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं क्योंकि नए साल के साथ उनका बर्थडे भी आ रहा हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि वह न्यू ईयर अपने परिवार के साथ मनाए।

तुनीशा के मामा ने उठाए सवाल

वहीं तुनीशा के परिवार की बात करें तो वह बस शीजान खान के लिए सजा की मांग कर रहे हैं उनका कहना हैं कि शीजान को सजा मिले ताकि उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके। वहीं तुनीशा के मामा का आरोप हैं कि पुलिस बिना जांच पड़ताल के कैसे कह सकती हैं कि यह मामला खुदकुशी का हैं। तुनीशा के मामा का कहना हैं कि ये लव जिहाद का एंगल हैं हालांकि, शीजान ने भी पुलिस को बयान देते वक्त बताया कि वह श्रद्धा वालकर के केस से इतना डर गए थे कि उन्होंने खुद का धर्म तुनीशा के धर्म से अलग होने पर उनसे ब्रेकअप कर लिया था, साथ ही शीजान ने यह भी कहा कि उनकी और तुनीशा के उम्र में भी काफी फासला था इस कारण उन्होंने उनसे दूरियां बना ली थी।

Exit mobile version