नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अक्षरा मंजरी और अभिमन्यु से बात करने के लिए निकलती है। जिसके बाद अक्षरा और अभिमन्यु की मुलाकात सड़क पर होती है। अक्षरा अभिमन्यु को समझाने की कोशिश करती है लेकिन अभिमन्यु कहता है कि नोटिस का जवाब नोटिस से दिया जाएगा।
आपस में भिड़ेंगे अक्षरा-अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर को लेकर अक्षरा और अभिमन्यु आज भी आपस में भिड़ जाते हैं। अभिमन्यु कहता है कि अब किसी को बुरा लगे या अच्छा लेकिन मैं अपने बेटे को अपने से दूर होने नहीं दूंगा। अक्षरा कहती है कि तुमने कभी किसी की भावनाओं की कद्र की है, जो अब करोगे। अभिमन्यु कहता है कि ये ख्याल 6 साल पहले क्यों नहीं आया था, कल को तुम कह दोगी, कि मुझे मेरा बेटा चाहिए ही नहीं था, तो। अक्षरा कहती है कि तुमसे बात ही नहीं करनी है, अब सीधा कोर्ट में मिलते हैं। अभिमन्यु भी कहता है कि वो अपने बेटे को पाने के लिए हर चीज करेगा और कोर्ट का केस जीतकर रहेगा। जिसके बाद अक्षरा घर जाकर सबको बताती है कि अभिमन्यु ने उसकी बात नहीं सुनी और वो कोर्ट जाने की धमकी दे रहा है। ये सुनकर मनीष परेशान हो जाता है और कहता है कि किस मुंह से अभिमन्यु को समझाऊं, जब अपने ही सिक्के खोटे हैं। कायरव अक्षरा को सपोर्ट करता है कि कोर्ट में लड़ने की बात करता है लेकिन मनीष कहता है कि कभी भी ताली एक हाथ से नहीं बजती है।
आरोही देगी अभिमन्यु को ज्ञान
उधर आरोही अभिमन्यु को वॉर्निंग देती है कि वो अभीर के लिए अपनी बेटी को दुखी नहीं होने देगी। वो अभिमन्यु से कहती है कि जब से अभीर आया है,तब से तुम रूही पर कम ध्यान दे रहे हो। तुमने 6 साल उसको ये यकीन दिलाया कि वो ही तुम्हारे लिए सब कुछ है लेकिन आज खुद एक झटके में उसे अलग कर रहे हो। अभिमन्यु कहता है कि मेरे लिए दोनों बच्चे बराबर है और दोनों भाई-बहन हैं लेकिन आरोही कहती है कि भाई-बहन है लेकिन सगे नहीं है। अगले दिन वकीलों के साथ मीटिंग रखी जाती है। सभी लोग मीटिंग में जाते हैं लेकिन अभिमन्यु की जगह मंजरी जाती है। कोर्ट में वकील अक्षरा के मां होने पर सवाल करती है। वो कहती है कि अक्षरा कैसी मां है, जो किसी अनाथ के हाथों अपने बेटे की जिम्मेदारी दे दी। आने वाले एपिसोड में अभिनव उदयपुर में टैक्सी चलाएगा।