नई दिल्ली। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा(Ram Lalla Pran Pratishtha) होने वाली है और पूरे देश में कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड से कई सेलिब्रिटीज को प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) में शामिल होने का न्योता मिला है, लेकिन अब लिस्ट में टीवी के स्टार्स भी शामिल हो गए हैं।जी टीवी की ललिया यानी हमारी रतन राजपूत (Ratan Raajputh Pran Pratistha invitation) को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है। रतन पहली डेली सोप एक्ट्रेस हैं, जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। उन्होंने अपनी खुशी हाजिर करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है।
न्योता मिलने से काफी खुश हैं रतन
रतन राजपूत (Ratan Raajputh Pran Pratishtha invitation) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दो लोगों को रतन राजपूत को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) में शामिल होने का न्योता देते देखा जा रहा है। न्योता पाकर रतन राजपूत (Ratan Raajputh Pran Pratishtha invitation) काफी खुश है और इसका सबूत उनके चेहरे की मुस्कान बता रही हैं। खुशी की बात इसलिए भी है क्योंकि वो पहली टीवी डेली सोप एक्ट्रेस हैं, जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। हालांकि रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाला अरुण गोविल, मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी को भी न्योता मिला है लेकिन उन्हें वहां भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण के दौर पर देखा जा रहा है। वो वहां के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर पहुंचे हैं, न कि गेस्ट बनकर।
बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचेंगे
आज भी अरुण गोविल,दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी को जनता भगवान की नजरों से देखती हैं, जबकि रतन राजपूत एक डेली सोप एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा बॉलीवुड से सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट ,अनुपम खेर ,चिरंजीवी,रजनीकांत प्रभाष, कंगना रनौत को न्योता मिला है। 22 जनवरी को कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार्स भी शिरकत करने वाले हैं।