नई दिल्ली। टीवी पर ”सरस्वती चंद्र” का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुए एक्टर गौतम रोड़े (Gautam Rode) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) हाल ही में दो जुड़वां बेटियों राध्या और रादित्या के पैरेंट्स बने थे। अब एक्टर ने बीते दिनों अपनी दोनों बेटियों का अन्नप्राशन किया। गौतम और पंखुड़ी ने अपनी बेटियों के अन्नप्राशन की कई तस्वीरें भी इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट की। इन तस्वीरों में एक चीज़ है जो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, जिसके बारे में अब नेटिजन्स भी बात करते हुए नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं विस्तार से…
गौतम रोड़े (Gautam Rode) और पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) ने अपनी बेटियों के अन्नप्राशन की जो तस्वीर शेयर की है इसमें कपल अपने बच्चों पर प्यार लुटाता नजर आ रहा है। राध्या और रादित्या एक दूसरे के साथ ट्विनिंग में बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। हालांकि गौतम और पंखुड़ी ने अपनी बेटियों का चेहरा नहीं दिखाया है। अब इन तस्वीरों में गौर करने वाली बात ये है कि गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी ने चांदी की कटोरी और चांदी के चम्मच से अपनी बेटियों का अन्नप्राशन किया।
आपको बता दें कि, अन्नप्राशन संस्कृत के शब्द से बना है जिसका अर्थ अनाज का सेवन करने की शुरुआत है। इस दिन बच्चे के माता-पिता पूरे विधि-विधान के साथ बच्चे को अन्न खिलाते हैं। जब बच्चा 6-7 महीने का हो जाता है और पाचनशक्ति प्रबल होने लगती है तब यह संस्कार किया जाता है। शुभ मुहूर्त में देवी-देवताओं की पूजा करने के बाद माता-पिता समेत घर के बाकी सदस्य सोने या चांदी की कटोरी और चम्मच से बच्चे को खीर आदि चटाते हैं।
बता दें कि टीवी सीरियल स्टार गौतम रोड़े (Gautam Rode) और पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) शादी के 5 साल बाद पैरेंट्स बने। दोनों ने 4 फरवरी साल 2018 में शादी रचाई थी। शादी के 5 साल बाद इस स्टार कपल ने अपनी पहली संतानों का स्वागत किया।