नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब हर मुद्दे को फिल्म के रूप में दर्शाने का ट्रेंड सा चल गया है। कभी किसी पर बनी बायोपिक तो कभी किसी जंग पर हमें फिल्म देखने को मिल ही जाती है लेकिन ये पहली बार है जब किसी फिल्म निर्देशक ने कश्मीर में हुए पलायन और नरसंहार का मुद्दा उठाया है जो की सबसे संवेदशील माना जाता है। फिल्म में बरसों से कश्मीरी पंडितों के सीने में छुपे दर्द को दर्शाया गया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों और उनके बेघर होने की कहानी को दर्शाती है। फिल्म में दिखाया गया है कैसे आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडितों को अपने ही घरों को छोड़कर पलायन करने को मजबूर किया था। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। लोग फिल्म देखने सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं साथ ही दूसरे से भी इसे देखने की अपील कर रहे हैं।
बीते दिन बॉलीवुड में अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की तारीफ की थी और इस पर बॉलिवुड की तरफ से साधी गई चुप्पी पर सवाल उठाए थे। कंगना के हमले के बाद अब टीवी के ‘शक्तिमान’ अभिनेता मुकेश खन्ना भी इस मामले में सामने आए हैं। अभिनेता मुकेश खन्ना ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना का मीडिया से बातचीत करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में मुकेश खन्ना कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘फिल्म को प्रमोट करिए अगर ये बड़े-बड़े प्रमोटर्स फिल्म को प्रमोट नहीं करते हैं तो। हमारी इंडस्ट्री में पता नहीं क्यों लोग खुद को भारत से अलग प्रूव करते हैं’।
बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात
आगे बातचीत करते हुए मुकेश खन्ना ने इंडस्ट्री को लेकर कहा, ‘अगर आपको भारतवासियों का ये दुख समझ में नहीं आ रहा है, तो आप भारतवासी नहीं है। अगर उनमें से भी ये लोग इस फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) को प्रमोट नहीं करते तो पब्लिक इस फिल्म को प्रमोट करेगी। जैसे मैं आज कर रहा हूं। कॉमन मैन के रिव्यू अब देख लो, तो मुझे लगता है कि ऐसे ही इस फिल्म को प्रमोट करना चाहिए, ताकि यह ब्लॉकबस्टर हो। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि एक मकसद है, एक छूटा व लक्ष्य है, जिसे सरकार भी भूल गई।’
आपको बता दें, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रिलीज से साथ ही हर तरफ तहलका मचा दिया है। करीब 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म को जहां एक और दर्शकों का प्यार मिल रहा है तो वहीं दूसरी और देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी फिल्म की तारीफ की। बात फिल्म की कमाई की करें तो फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ की कमाई कर डाली। दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 8.50 करोड़ की कमाई रहा वहीं एक दिन पहले यानी वीकेंड पर फिल्म ने 14 करोड़ के आसपास कमाई की है।