नई दिल्ली। चुनावों का सीजन है और हर कोई पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुका है। भोजपुरी स्टार भी चुनाव मैदान में खड़े हैं, जिसमें दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, रवि किशन और मनोज तिवारी शामिल हैं। हाल ही में आम्रपाली को निरहुआ के लिए आजमगढ़ में चुनाव प्रचार किया लेकिन अब मोनालिसा और अक्षरा सिंह भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं लेकिन चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्कि प्रचार के लिए। तो चलिए जानते हैं कि मोनालिसा और अक्षरा सिंह ने साथ मिलकर किसके लिए वोट मांगे।
चुनावी मैदान में मोनालिसा
दरअसल अक्षरा सिंह और मोनालिसा को कानपुर में देखा गया, जहां वो भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची। यहां दोनों एक्ट्रेसेस की झलक देखने के लिए लोगों को भीड़ लग गई।अक्षरा सिंह और मोनालिसा ने मिलकर लोगों के घर जाकर प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। चुनाव प्रचार का एक वीडियो मोनालिसा ने भी शेयर किया है, जिसमें वो ओपन रूफ कार में दिख रही हैं और उनके में कमल का चुनाव चिन्ह हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मोनालिसा की गाड़ी को लोगों की भीड़ ने घेर लिया है और एक्ट्रेस कार के अंदर से ही वोट की अपील कर रही हैं।
मोनालिसा ने लिखा प्यारा सा पोस्ट
पोस्ट को शेयर कर मोनालिसा ने लिखा- मेरे सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो मुझे बिना शर्त प्यार करते रहे हैं और मेरी पूरी यात्रा में मेरा अनुसरण करते रहे हैं। तुम लोग कमाल के हो। आप लोगों को मेरा नाम चिल्लाते हुए सुनना अब तक का सबसे अच्छा एहसास है।बंधन सदैव मजबूत रहे….मुझे यहां लाने के लिए @irameshwasthi और टीम को धन्यवाद। काम की बात करें तो मोनालिसा फिलहाल इशारा टीवी के शो माता की महिमा में दिख रही हैं और उसमें निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं।