News Room Post

टीवी की डायन मोनालिसा ने अपने लटके-झटकों से हिला दिया स्टेज, गिराई हुस्न की बिजलियां

Monalisea dance video: मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी अपनी हॉटनेस की वजह से ही जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है,जिसमें वो पर्पल कलर की ड्रेस में कमाल लग रही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में जहां हॉटनेस की बात होती है तो सबसे पहले नाम आता है मोनालिसा का। मोनालिसा ने अपनी अदाओं से टीवी और भोजपुरी सिनेमा दोनों पर खूब राज किया है। फिलहाल वो शेमारू टीवी के सीरियल शमशाम चंपा में दिख रही हैं,जिसमें वो एक चुड़ैल बनी हैं। टीवी सीरियल के अलावा एक्ट्रेस स्टेज शो करके भी फैंस का दिल जीत रही हैं….।एक्ट्रेस का वीडियो देखकर फैंस भी हैरान हैं कि कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है, वो भी 41 की उम्र में।तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


मोनालिसा ने हिला दिया स्टेज

मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी अपनी हॉटनेस की वजह से ही जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है,जिसमें वो पर्पल कलर की ड्रेस में कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस की एंट्री भी रिक्शे पर होती है और स्टेज पर एक्ट्रेस के लटके-झटके देखकर आप भी हैरान हो जाएगे। एक्ट्रेस ने छोटी सी ड्रेस पहनकर पूरे क्राउड को चिल्लाने पर मजबूर कर दिया है।ये वीडियो किसी इवेंट का लग रहा है,जिसमें मोनालिसा ने अपने लटके-झटके दिखाए हैं।वीडियो बहुत ही ग्लैमरस है और मोनालिसा की खूबसूरती देखकर कोई बता नहीं सकता है कि एक्ट्रेस 41 साल की हैं।


यूजर्स कर रहे तारीफ

फैंस भी मोनालिसा के डांस की खूब तारीफ कर रही है। एक यूजर ने लिखा- वाह…क्या डांस किया है आपने। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बस करो..अपनी हॉटनेस से होटल को जला कर राख कर दोगी क्या। पोस्ट के नीचे यूजर्स अपने-अपने स्टाइल में प्यार जता रहे हैं। काम की बात करें तो मोनालिसा शमशान चंपा में दिख रही हैं और सीरियल में एक खूबसूरत डायन का रोल प्ले किया है। इससे पहले भी मोनालिसा स्टार प्लस के शो नजर और नजर-2 में दिखी थी,जिसमें वो डायन बनी थी,जिसकी सारी ताकत उसकी चोटी में होती है। इस सीरियल को भी खूब प्यार मिला था।

Exit mobile version