News Room Post

Twinkle Khanna: गूगल के CEO सुंदर पिचाई से ट्विंकल खन्ना ने किया ऐसा सवाल, हो गई ट्रोल, लोग बोले- आपसे न हो पाएगा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी करियर के दौरान जिन फिल्मों को किया वो ज्यादातर बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हुई। एक के बाद एक फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस ने सिनेमा जगत से दूरी बना ली थी। 1995 में आई फिल्म बरसात से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली ट्विंकल खन्ना की आखिरी फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ थी। ये फिल्म 2001 में रिलीज हुई। इसके बाद से ही वो किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई थी।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर ही चर्चा में रहती है। इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण उनका एक इंटरव्यू है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का इंटरव्यू किया। इस दौरान उन्होंने पिचाई से कई सवाल पूछे। कई टॉपिक्स पर बातचीत के दौरान ट्विंकल खन्ना एक ऐसा सवाल कर देती हैं जिसे लेकर वो अब लोगों के निशाने पर आ गई है।

क्या पूछा ऐसा ट्विंकल खन्ना ने सुंदर पिचाई से

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टा हैंडल पर सुंदर पिचाई के इंटरव्यू की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा, ‘सांता निकोलस ने मुझे बेहद प्यारा गिफ्ट दिया है। मुझे गूगल के CEO का इंटरव्यू लेने का मौका मिला। मुझे इससे 3 चीजें सीखने को मिली। मेरे 3 सवाल थे, पहला ये कि ‘भारत में पैदाइश के ग्लोबल एडवांटेज क्या है?’, दूसरा ‘उंडेड बने रहने और अपने गुस्से को काबू करने के लिए क्या करते हैं?’, तीसरा ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब होता क्या है? ग्लोबल आइकन के साथ किया गया इन-डेप्थ इंटरव्यू जल्द ही हाजिर होगा’।

अब अपने तीसरे सवाल को लेकर वो लोगों के निशाने पर है। लोग उनके द्वारा पूछे गए सवाल को लेकर उन्हें ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि आपका जो सवाल था उसका जवाब जो पिचई ने दिया होगा वो आपको समझ नहीं आएगा। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि एक्ट्रेस को गूगल के CEO का इंटरव्यू लेने के लिए बधाई दे रहे हैं।

एक यूजर ने ट्विंकल खन्ना का मजाक उड़ाते हुए कहा कि आप ये मत पूछ लेना कि आप आम कैसे खाते हैं। 

Exit mobile version