News Room Post

Hera Pheri 3: दर्शक हंसने के लिए हो जाओ रेडी, ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग हुई शुरू तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं

नई दिल्ली। बीते कई सालों से फैंस फिल्म हेरा-फेरी के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के स्टार कास्ट में बदलाव किए जाने को लेकर फैंस नाराजगी जता चुके है। लेकिन इसी बीच फिल्म हेरा-फेरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल फिल्म ‘हेरा फेरी’ की फाइनली तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है। अच्छी बात ये है कि फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिगड़ी एक बार फिर से साथ नजर आएगी। इससे पहले खबरें आ रही थी कि अक्षय कुमार के स्थान पर कार्तिक आर्यन को फिल्म के तीसरे पार्ट में लिया जा सकता है। खिलाड़ी कुमार ने फिल्म की स्क्रिप्ट नापसंद आने की वजह फ्रैंचाइजी से बाहर होने का मन बना लिया है। वहीं फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकर मिलते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स पर इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ऐसी भी खबर थी कि ‘भुल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक को अक्षय कुमार की जगह लेने की चर्चा जोरों में रही। लेकिन अब माना जा रहा है फिल्म शहजादा के फ्लॉप साबित होने के बाद कार्तिक का फिल्म से पत्ता काट लिया गया है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अनीज बज्‍मी नहीं बल्कि फरहाद सामजी मूवी के तीसरे पार्ट को डायरेक्ट कर सकते है। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि फिल्म का पहला भाग 2000, दूसरा भाग 2006 में आया था । वहीं, अब पूरे 17 सालों बाद फिल्म का थर्ड पार्ट बनने जा रहा है। साथ ही देखने वाली बात ये है कि फिल्म के पहले दो पार्ट की तरह तीसरा भाग बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचा पाती है। इस पर सबकी नजरें टिकी रहेगी।

लोगों के रिएक्शन-

उधर फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। यूजर्स फिल्म को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे है। कुछ यूजर ने फिल्म को अभी से ही ब्लॉकस्टार साबित कर दिया। आइए एक नजर डालते है सोशल मीडिया रिएक्शन पर-

Exit mobile version