News Room Post

Sushant Singh Death Case: सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी से खुश हुए सुशांत के फैंस, समीर वानखेड़े का जताया शुक्रिया

siddharth sushant

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक्टर के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को गिरफ्तार कर लिया। ये गिरफ्तारी हैदराबाद में हुई। ड्रग्स केस में साजिश के आरोप में सिद्धार्थ की गिरफ्तारी हुई है।

सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी से सुशांत के फैंस (Sushant Fans) काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात की खुशी जता रहे हैं कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई साथ ही सभी उम्मीद कर रहे हैं कि जांच ऐसे ही आगे बढ़ती जाए।

ड्रग्स केस में साजिश के आरोप में सिद्धार्थ के खिलाफ धारा 28, 29 और 27 लगेगी। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ सिद्धार्थ पिठानी उन्हीं के फ्लैट में रहते थे। सबसे बड़ी बात ये है कि सुशांत के शव को सबसे पहले देखने वालों में से सिद्धार्थ एक थे। ऐसे में उनसे इस केस में बड़ी लीड मिल सकती है।

सुशांत सिंह राजपूत का निधन, 14 जून 2020 को हो गया था। मुंबई स्थित फ्लैट में उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनकी मौत से पूरा देश हिला गया था। हालांकि उनके फैंस और परिवर का कहना था कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते। उनका मर्डर किया गया है।

एक्टर के घरवालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर भी कई संगीन आरोप लगाए थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अभी भी इस केस की जांच में लगी है, जिसमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और सिद्धार्थ पिठानी जैसे नाम शक के घेरे में हैं।

Exit mobile version