नई दिल्ली।परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का जश्न भले ही खत्म हो गया है लेकिन दोनों की शादी की अनसीन फोटोज लोगों का मन जीतने का एक मौका नहीं छोड़ रही हैं। आए दिन दोनों की रस्मों की कोई न कोई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी की प्यारी सी फोटो सामने आई, जिसमें परिणीति बेहद खुश दिख रही हैं। इससे पहले दोनों की हल्दी की फोटो सामने आई थी। तो चलिए एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी की फोटो पर नजर डालते हैं।
परिणीति की चूड़ा सेरेमनी
शादी के एक हफ्ते बाद अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की एक और फोटो सामने आई है। फोटो चूड़ा सेरेमनी की है, जिसमें परिणीति चोपड़ा बेहद प्यारी लग रही हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर 440 वोल्ट की चमकदार स्माइल देखी जा रही हैं। एक्ट्रेस ने चूड़ा सेरेमनी पर पीले रंग का अनारकली सूट पहना है और चूड़े को कपड़े से ढक रखा है।
एक्ट्रेस के हाथ में बड़े-बड़े कलीरे भी दिख रहे हैं। ऑल ओवर एक्ट्रेस का लुक बेहद प्यारा लग रहा है। इस फोटो को परिणीति चोपड़ा की चाची मधु चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। हालांकि अब मधु चोपड़ा ने फोटोज को डिलीट कर दिया है लेकिन हमारे पास इसका स्क्रीन शॉट है।
सामने आ रही शादी की अनसीन फोटोज
इससे पहले राघव चड्ढा की शादी के आउटफिट डिजाइनर पवन सचदेवा ने दूल्हे की कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसमें वो राघव को तैयार करते दिख रहे थे। पोस्ट में पवन सचदेवा ने खुलासा किया कि उन्होंने राघव की पसंद को ध्यान में रखते हुए प्यारा सा शादी का आउटफिट तैयार किया है। गौरतलब है कि राघव और परिणीति की शादी की उदयपुर के लीला पैलेस में हुई थी। जिसमें सानिया मिर्जा, उनकी बहन अनम मिर्जा, हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान सिंह जैसी हस्तियां शामिल हुई थी।