News Room Post

Mrinal Thakur: फरहान अख्तर संग फिल्म ‘तूफान’ को लेकर बोलीं मृणाल ठाकुर, मूवी को बताया ड्रीम प्रोजेक्ट

Toofaan Farhan

मुंबई। मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) के लिए उनके सपने सही मायने में सच हो गए हैं, जिन्होंने भाग मिल्खा भाग देखने के बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म में अभिनय करने की इच्छा जताई थी। और अब, अभिनेत्री एक्सेल एंटरटेनमेंट और आरओएमपी पिक्चर्स के साथ मिलकर अमेजन द्वारा प्रस्तुत मेहरा की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘तूफान (Toofan) के प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली का हिस्सा बन गयी हैं। मृणाल, जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत में इस उद्योग में कुछ प्रमुख नामों के साथ काम किया है, ‘तूफान’ के साथ उन्हें फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा, दोनों के साथ काम करने का अवसर मिला है, जिनका वह दिल से बेहद सम्मान करती हैं।

मृणाल ठाकुर कहती हैं, ”मुझे याद है कि अपने कॉलेज के दिनों में मैंने भाग मिल्खा भाग एक थिएटर में अकेले ही देखी थी और मैंने एक बहुत बड़ा नोट लिखा था यह सोच कर कि राकेश सर एक दिन मेरा मैसेज पढ़ेंगे। उस समय मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं एक एक्टर बनूंगी। एक्सेल के साथ काम करना एक सपने जैसा है, खासकर जब आपके पास फरहान और राकेश सर का कॉम्बिनेशन हो। हमें बेहद पैम्पर किया गया और सेट पर ट्रीटमेंट बहुत ही अद्भुत था।”

अभिनेत्री इस बात से भी उत्साहित हैं कि ‘तूफान’ ओटीटी मंच पर रिलीज हो रही है, जिससे फिल्म वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने में सुलभ होगी।

वह कहती है, यह तथ्य कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तूफान 240 देशों और क्षेत्रों में रिलीज हो रही है, यह एक आशीर्वाद की तरह है क्योंकि यहां कोई भौगोलिक बाधाएं नहीं हैं। मुझे खुशी है कि फिल्म अमेजन पर है क्योंकि मुझे उनका कंटेंट पसंद है। एक फिल्म जैसे कि तूफान, जो प्रेरणादायक है, वह महामारी के दौरान लोगों को प्रेरित करने के लिए बेहद जरूरी है। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि अमेजॅन प्राइम वीडियो पर आने वाला यह सबसे अच्छा फिल्म प्रॉजेक्ट होगा।

‘तूफान’, रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित इस प्रेरणादायक स्पोर्ट्स ड्रामा का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 मई 2021 में होगा।

Exit mobile version