News Room Post

Upcoming Releases On ULLU OTT: उल्लू ऐप पर रिलीज़ होने वाले हैं जबरदस्त शो, जिसमें दिखेगा देशी रोमांस

नई दिल्ली। उल्लू ओटीटी पर बहुत से दर्शक फिल्म और शो देखना पसंद करते हैं। उल्लू ओटीटी पर बोल्ड और हॉट सीरीज की भरमार है। आजकल जब दर्शकों को बोल्डनेस से भरी हुई सीरीज देखना होता है। तो वो उल्लू ओटीटी की ओर रुख करते हैं। ओटीटी के तो लोग वैसे भी दीवाने हैं जो भी फिल्म और शो ओटीटी पर रिलीज़ होते हैं दर्शक उन्हें देखना पसंद करते हैं। आजकल दर्शक वैसे भी ओटीटी के दीवाने हैं और घर बैठे ही मनोरंजन को ढूंढने का प्रयास करते हैं ऐसे में उनके लिए सबसे मुफीद बनता है ओटीटी प्लेटफार्म। जहां पर वो हर तरह के कंटेंट को देख सकते है। इसके अलावा अगर बोल्ड शो देखना पसंद है तो वो उल्लू ओटीटी की तरफ भी रुख कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उल्लू ओटीटी पर बोल्डनेस से भरे कुछ शो और फिल्म के बारे में।

Mohan Chabhiwala On ULLU OTT

आने वाली 7 मार्च को ये शो रिलीज़ होने वाला है। उल्लू ऐप पर रिलीज़ होने वाले इस शो की कहानी बोल्डनेस से भरी हुई है इसके अलावा आमतौर पर जिस तरह के कंटेंट उल्लू पर रिलीज़ होते हैं उससे अलग भी है। काफी समय से इस शो को रिलीज़ करने की बात चल रही है और अब इसके रिलीज़ में बस कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है। इसमें एक आदमी की कहानी दिखाई गई है जो एक चाभीवाला है और वो बहुत सी औरतों के प्रति आकर्षित हो जाता है। इसे उल्लू ओटीटी पर 7 मार्च से देख सकते हैं।

Rikshawala On ULLU OTT

काफी समय से इस शो के रिलीज़ की बात चल रही है लेकिन अभी भी इस हो को रिलीज़ नहीं किया गया है। उल्लू ऐप पर मच अवेटेड शो की लिस्ट में ये आता है। इस हो की कहानी एक रिक्शावाले और एक अमीर घर की लड़की के बीच घूमती है। पहले इस शो को जनवरी में रिलीज़ होना था लेकिन अभी तक इसे रिलीज़ करने की घोषणा नहीं हुई। उल्लू ओटीटी पर ये शो उनके आने वाले शो की लिस्ट में है।

Malai On ULLU OTT

उल्लू ऐप पर एक और देशी शो रिलीज़ होने वाला है। जिसका नाम है मलाई। इस शो को 13 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा। ये एक ऐसी औरत की कहानी है जिसकी काफी तमन्नाएं है और उसकी जिंदगी तब बदलती है जब एक युवा लड़का उससे मिलता है। इस शो को देशी अंदाज़ में बनाया गया है। जहां वो अलग- अलग लोगों को आकर्षित करने का काम करती है। इस शो में साइना खत्री और अमृता सिंह ने काम किया है। इसे आप 13 मार्च से उल्लू ओटीटी पर देख सकते हैं।

Exit mobile version