News Room Post

Urfi Javed: उर्फी ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का टेम्प्रेचर, रिवीलिंग ड्रेस में फ्लॉन्ट किए कर्व्स, कहा- ‘कोई पत्थर मारे…’

Urfi Javed: ख़बरों की माने तो उर्फी जावेद झलक दिखला जा सीजन 10 में हिस्सा ले रही है और इस शो के प्रोमो शूट पर नजर आईं। उर्फी जावेद के इस बोल्ड ड्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है।

नई दिल्ली। इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने ग्लैमर का तड़का लगाया है। उर्फी ने एक बार फिर अपने नए फैशन अवतार में नजर आईं और पूरी लाइमलाइट बटोर ली। उर्फी यहां बोल्ड शिमरी सीक्वेन शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। उर्फी इस ड्रेस में कहर ढा रही थी। उर्फी इस हॉट अंदाज में अपने शो की शूटिंग पर नजर आईं। ख़बरों की माने तो उर्फी जावेद झलक दिखला जा सीजन 10 में हिस्सा ले रही है और इस शो के प्रोमो शूट पर नजर आईं। उर्फी जावेद के इस बोल्ड ड्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है।

रिपोर्ट्स की मानें तो उर्फी जावेद डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लेने जा रही है। शो के प्रोमो शूट पर उर्फी अपने इस बोल्ड अवतार पहुंची थी। यहां उर्फी के लुक को काफी पसंद किया गया। उर्फी ने रिवीलिंग ड्रेस पहन रखी थी जिसमें उर्फी के कर्व्स फ्लॉन्ट हो रहे थे। इस ड्रेस का सबसे अट्रैक्टिव पार्ट था इस ड्रेस का सेमी सी थ्रू होना। उर्फी की ये ड्रेस मिडरिफ से वेस्ट एरिया तक सी-थ्रू थी। फिलहाल उर्फी जावेद का ये बोल्ड ऑउटफिट टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है।

उर्फी ने अपने इस शिमरी रिवीलिंग ड्रेस के साथ ग्लोइंग मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक, स्लीक हेयरबन और हाई हील्स टीम अप किया था। आपको बता दें कि उर्फी पैपराजी की फेवरेट है और यहां भी उर्फी ने पैपराजी को निराश न करते हुए जमकर पोज दिए। पैपराजी से बातचीत करते हुए अब उर्फी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उर्फी कहती हैं कि ‘मैंने पत्थर की ड्रेस बनाई थी ना, तो लो पत्थर। क्या बोला था कोई भी पत्थर मारे तो उसकी ड्रेस बनवाओ। मैंने पत्थर मारा,अब ये भी ड्रेस बनवाएगा।

Exit mobile version