News Room Post

Urfi Javed Get Engaged: हिंदू रीति रिवाज के साथ उर्फी जावेद ने की सगाई!, मिस्ट्री मैन के साथ हवन कुंड के सामने कर रही पूजा

Urfi Javed Get Engaged: फोटोज को देखकर यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस शख्स के साथ हिंदू-रीति रिवाज के साथ सगाई कर रही हैं। अब उर्फी किस चीज की पूजा कर रही हैं और ये मिस्ट्री मैन कौन है....ये तो खुद उर्फी ही बता सकती हैं।

URFI

नई दिल्ली। बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर खबरों में रहती हैं। एक्ट्रेस कुछ न कुछ ऐसा पहनती है कि सोशल मीडिया पर उसकी बात होना लाजमी होता है। एक्ट्रेस के फैशन सेंस की तारीफ रणवीर सिंह भी कर चुके हैं। पहले उर्फी को उनके अतरंगी कपड़ों के लिए खूब ट्रोल किया जाता था,लेकिन आज उनकी अनोखी ड्रेसिस की लोग तारीफ करते हैं। यूजर्स इंतजार में रहते हैं कि अगला आउटफिट उर्फी का क्या होगा। हालांकि आज हम उर्फी की ड्रेस की बात नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ की बात कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है।


वायरल हो रही हैं फोटोज

उर्फी जावेद की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वो एक लड़के के साथ दिख रही हैं। दोनों मिलकर हवन कुंड के पास बैठकर पूजा कर रहे हैं। हालांकि लड़के का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है। फोटोज सामने आने के बाद यूजर्स को लग रहा है कि एक्ट्रेस की रोका हो गया है। पूजा में पंडित जी भी दिख रहे हैं..हालांकि ये पूजा किस चीज की हो रही है..ये कहा नहीं जा सकता है। उर्फी की मिस्ट्री मैन के साथ फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं और इन तस्वीरों को लेकर फैंस कई तरीके के कयास लगा रहे हैं।


यूजर्स लगा रहे कई तरह के कयास

फोटोज को देखकर यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस शख्स के साथ हिंदू-रीति रिवाज के साथ सगाई कर रही हैं। अब उर्फी किस चीज की पूजा कर रही हैं और ये मिस्ट्री मैन कौन है….ये तो खुद उर्फी ही बता सकती हैं। अभी तक इन फोटोज को लेकर उर्फी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Exit mobile version