News Room Post

Urfi Javed: जावेद अख्तर के साथ फोटो शेयर करते हुए उर्फी जावेद बोलीं – “दादाजी मिल गए”

Urfi Javed: सोशल मीडया पर वो ट्रेंड भी कर रही हैं लेकिन इस बार कपड़े उनकी ट्रेंडिंग की वजह नहीं हैं। यहां हम आज उर्फी जावेद से जुड़ी ही खबर आपको बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने कपड़े को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। हर दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई न कोई वीडियो उनकी देखने को मिल जाती है जहां वो किसी अजीबो- गरीब आउटफिट में होते हैं। उर्फी जावेद के कपड़ों ने उन्हें आज काफी फेमस भी कर दिया है और आज वो अपने कपड़ों के कारण ही जानी जाती हैं। अपने अतरंगी कपड़ों लेकर फेमस उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। इस बार कनेक्शन कुछ अलग है इस पर उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर फेमस नहीं हैं बल्कि किसी और बात को लेकर हैं। सोशल मीडया पर वो ट्रेंड भी कर रही हैं लेकिन इस बार कपड़े उनकी ट्रेंडिंग की वजह नहीं हैं। यहां हम आज उर्फी जावेद से जुड़ी ही खबर आपको बताने वाले हैं।

दरअसल इस बार उर्फी जावेद के चर्चा उनकी एक फोटो के कारण हो रहे हैं। जहां पर वो लेखक जावेद अख्तर के साथ दिख रही हैं। जी हां सोशल मीडिया उर्फी जावेद की ये फोटो खूब वायरल हो रही है। उर्फी जावेद ने जावेद अख्तर के साथ ली फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और साथ ही साथ उस फोटो के नीचे एक कैप्शन भी दिया है जिसके बाद उर्फी जावेद खबरों का हिस्सा हैं।

उर्फी जावेद ने उस कैप्शन में लिखा है,”आख़िरकार आज मेरे दादाजी से मुलाक़ात हो गई। साथ ही वह लीजेंड हैं। सुबह-सुबह इतने लोग सेल्फी लेने के लिए लाइन में लगे हैं। लेकिन उन्होंने किसीको भी बिना मना किये सबके साथ तस्वीर और सेल्फी ली है। उर्फी ने आगे लिखा है कि साथ ही साथ जावेद अख्तर ने सबके साथ हंसी-मजाक से बात भी की है। वो सबसे मिलते वक़्त विनम्र भी थे। मैं भी बहुत खुश हूं।”

उर्फी जावेद इस फोटो में नीले कोट में दिख रही हैं। वहीं जावेद अख्तर ग्रे रंग के कुर्ते में हैं और उन्होंने एक शॉल भी ओढ़ रखी है। फोटो लेने के बाद जबसे उर्फी जावेद ने जावेद अख्तर को अपना दादाजी से बताया है तभी से वो ट्रेंडिंग पर हैं। लोग जावेद अख्तर को उर्फी जावेद का दादाजी मानने लगे हैं। क्योंकि उर्फी जावेद ने भी अपने सरनेम में जावेद लगा रखा है ऐसे में लोगों का विश्वास और बढ़ गया है। लेकिन उर्फी जावेद ने बताया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है इससे पहले शबाना आजमी ने भी बताया था कि उनका उर्फी जावेद से किसी भी प्रकार से ताल्लुक नहीं है।

Exit mobile version