नई दिल्ली। उर्फी जावेद सोशल मीडिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं। अपने अतरंगी फैशन सेन्स की बदौलत आज उर्फी एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुकी हैं और अब जल्दी ही उर्फी जावेद स्क्रीन्स पर भी नजर आने वाली हैं। क्योंकि फैशन कुड़ी उर्फी ने इंस्टाग्राम से प्राइम वीडियो तक का सफर तय कर लिया है। हाल ही में उर्फी जावेद प्राइम वीडियो के ‘Are You Ready’ इवेंट में नजर आईं, जहां प्राइम ने इस साल रिलीज होने वाले अपने सभी शोज और फिल्मों के नाम की घोषणा की। यहां उर्फी बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के साथ स्टेज शेयर करती नजर आईं जो सबके लिए शॉकिंग था। लेकिन उससे भी शॉकिंग फ़िलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं। जी हां, उर्फी जावेद जल्द ही प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ”फॉलो कर लो यार” में नजर आएंगी। ये सीरीज इसी साल प्राइम पर दस्तक देगी। तो चलिए जानते हैं इसकी रिलीज से जुड़ी सारी डिटेल्स।
इस दिन रिलीज होगी सीरीज
उर्फी जावेद ने खुद अपने इंस्टा पोस्ट के जरिये अपनी इस नई सीरीज की जानकारी फैंस को दी थी। उर्फी बीते 19 मार्च को प्राइम वीडियो के कार्यक्रम में भी शामिल हुईं, जहां उन्होंने करण जौहर और अनन्या पांडे के साथ मंच की कमान भी संभाली। इस दौरान उर्फी ने अपने नए शो ”फॉलो कर लो यार” की घोषणा करते हुए कहा- ”बहुत कुछ चल रहा है और बहुत सारे लोग मुझे बहुत सी चीजें सुझा रहे हैं। कोई बोल रहा था डेटिंग शो करलो, कोई बोल रहा था व्लॉगिंग करलो क्योंकि फिल्में तो मुझे मिल नहीं रही थी तो सब अपने-अपने आईडिया दे रहे थे।”
आगे उर्फी कहती हैं कि- ”मुझे लगा लोगो ने मुझे पैप वीडियोज़ में बहुत ज्यादा देख लिया है और मेरी जो पर्सनल लाइफ है उसमें सारे जॉनर हैं। वहां ड्रामा है, हार्ट ब्रेक है, वहां सब कुछ है। हां प्यार थोड़ा कम है। वहां झगड़े, लड़ाई, सब कुछ है। इसलिए मैंने सोचा कि अपना ही रियलिटी शो कर लेते हैं।” बता दें कि उर्फी के इस नए सीरीज की रिलीज की कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक ये प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकती है।
इसी बीच आपको बता दें कि जल्द ही उर्फी जावेद एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। ये फिल्म 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी।