News Room Post

Urfi Javed: उर्फी का अतरंगी फैशन ही बना अब उनके लिए मुसीबत, बोल्ड कपड़े पहनने की वजह से हुईं अरेस्ट! वीडियो हो रहा वायरल

Urfi Javed: उर्फी जावेद को लेकर अब एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस हक्का-बक्का रह गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको मुंबई पुलिस अरेस्ट कर के ले जाती हुई नजर आ रही है।

नई दिल्ली। अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाली पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस उर्फी जावेद को लेकर अब एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस हक्का-बक्का रह गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको मुंबई पुलिस अरेस्ट कर के ले जाती हुई नजर आ रही है। उर्फी को गिरफ्तार होता देख उनके फैंस हैरत में आ गए हैं और हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर ये पुलिस का माजरा क्या है… हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उर्फी का ये वीडियो सच है या फिर कोई प्रैंक!!

पुलिस ने उर्फी को हिरासत में लिया

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उर्फी को हिरासत में लिया है। वायरल वीडियो में उर्फी को सुबह-सुबह कॉफ़ी रन पर देखा गया। जब कथित तौर पर पुलिसवालों ने उन्हें गिरफ्तार किया। वीडियो में एक महिला पुलिस अधिकारी उर्फी को अपने साथ पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहती हैं। जब उर्फी ने हिरासत में लिए जाने का कारण पूछा तो अधिकारी ने कहा, “इतने छोटे-छोटे कपड़े कौन पहनकर कौन घुमता है?”

बोल्ड ड्रेस की वजह से हुई अरेस्ट!

बता दें कॉफी पर जाने के लिए उर्फी ने डेनिम पेंट के साथ बैकलेस रेड टॉप पहना था। जब एक्ट्रेस ने पुलिस अधिकारीयों से अरेस्ट करने का कारण पूछा तो अधिकारीयों ने उन्हें थाने चलने को कहा। महिला पुलिस अधिकारीयों ने उर्फी की बाहें पकड़ ली और उनको हिरासत में ले लिया, इसके बाद उन्होंने उर्फी को पुलिस वैन में बिठाया। हालांकि, अभी तक वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है। इस पूरे माजरे पर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये रील वीडियो हो सकता है या फिर पब्लिसिटी का कोई नया हथकंडा। हालांकि, कई यूजर्स उन्हें हिरासत में लेने का कारण भी पूछते नजर आए।

जान से मारने की मिली थी धमकी

बता दें कि अभी हाल में उर्फी ने हैलोवीन थीम के लिए भूलभुलैया पार्ट 1 में राजपाल यादव द्वारा निभाए गए लोकप्रिय किरदार ‘छोटा पंडित’ का गेटअप किया था। लेकिन इसक गेटअप के कारण कुछ लोग उर्फी पर हिन्दू धर्म के साथ मजाक करने आरोप लगाने लगे और तो और तो उर्फी को जान से मारने तक की धमकी मिल गई थी। जी हां, उर्फी को दो अलग-अलग ईमेल आईडी से ईमेल आया। पहला ईमेल उसे किसी निखिल गोस्वामी नाम के ईमेल ID से आया, जिसमें लिखा था, ‘जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा।’ इसके बाद दूसरा ईमेल रुपेश कुमार नाम के शख्स की मेल आईडी से आया। इस मेल में लिखा था-, ‘हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद, जी लो अपनी जिंदगी, बीच चौराहे पर गोली मारूंगा।’ इन दोनों ईमेल के आने के बाद उर्फी ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी और एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट भी किया था।

Exit mobile version