नई दिल्ली। उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। बॉलीवुड के पावरफुल एक्टर सनी देओल संग भी एक्ट्रेस स्क्रीन शेयर कर चुकी है। हालांकि एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर RP लिख ऐसी पोस्ट करती हैं जो सामने आते ही सुर्खियों बन जाते हैं। एक्ट्रेस के आरपी को लेकर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़कर देखते हैं। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच पोस्ट वार भी देखने को मिल चुकी है लेकिन बावजूद इसके उर्वशी रौतेला का पोस्ट करना अब भी जारी है। इस वक्त जब ऋषभ पंत एक्सीडेंट की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं तो एक्ट्रेस बिना नाम लिए बगैर उनके लिए दुआ मांगती हुई नजर आई थी। एक्ट्रेस की दुआ मांगने वाली सोशल मीडिया पोस्ट को देखने के बाद से ही यूजर्स उर्वशी रौतेला पर भड़के हुए थे। अब अपने एक वीडियो को लेकर उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गई है।
एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। वीडियो बीते दिन रविवार का है। एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर पिंक कलर की शॉर्ट स्कर्ट पहनकर पहुंची थी। इस ड्रेस में उर्वशी काफी खूबसूरत लग रही थी लेकिन स्कर्ट के साथ पहनी हुई स्टॉकिंग्स ने उन्हें ट्रोल करवा दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एक्ट्रेस का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो कार से उतरकर एयरपोर्ट की तरफ जाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने पिंक कलर की स्कर्ट के साथ ब्लैक कलर की स्टॉकिंग्स पहनी हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस के सीधे पैर की स्टॉकिंग्स फटी हुई है लेकिन बावजूद इसके एक्ट्रेस इसे पहनकर ही एयरपोर्ट पहुंच गई। अब उर्वशी रौतेला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद उनका काफी मजाक भी उड़ा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि नई स्टॉकिंग्स ले लो। एक यूजर ने कहा बहन इतनी गरीब नहीं हो, नई ऑनलाइन ही मंगवा लो। एक यूजर ने तो ये कहा कि क्या ये लोग भी सॉक्स फटने के बाद इन्हें नहीं बदलते।