News Room Post

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने रचा इतिहास, पेरिस फैशन वीक 2023 में पहली सबसे कम उम्र की भारतीय शोस्टॉपर बनीं

Urvashi Rautela: जैसा कि हम सब जानते हैं कि उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। समय-समय पर अभिनेत्री अपनी फोटोज और वीडियो साझा करती रहती है। अब इस बीच उर्वशी ने अपनी कुछ और तस्वीरें साझा की हैं जो कि पेरिस फैशन वीक की है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है।

नई दिल्ली। बी टाउन की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उर्वशी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। अभिनेत्री भले ही अपने फिल्मी करियर में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन उर्वशी मॉडलिंग को लेकर कई सारे शोज जज कर चुकी है। साथ ही एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों की लंबी लिस्ट है। उर्वशी को आपने अक्सर मशहूर फैशन शोज में देखा ही होगा। एक्ट्रेस मिस यूनिवर्स भी बन चुकी है साथ ही कई ब्यूटी कॉम्पटिशन को भी जीत चुकी है। अब इस बीच उर्वशी के नाम एक औऱ उपलब्धि दर्ज हुई हैं तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो-

उर्वशी ने फिर से एक इतिहास रचा

दरअसल, जैसा कि हम सब जानते हैं कि उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। समय-समय पर अभिनेत्री अपनी फोटोज और वीडियो साझा करती रहती है। अब इस बीच उर्वशी ने अपनी कुछ और तस्वीरें साझा की हैं जो कि पेरिस फैशन वीक की है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है। एक बार फिर अभिनेत्री ने इतिहास रच दिया है और उर्वशी रौतेला पेरिस फैशन वीक 2023 में पहली सबसे कम उम्र की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय शोस्टॉपर बनीं। यह उर्वशी के साथ हमारे देश के लिए भी गर्व की बात हैं कि वह भारत को रिप्रेजेंट कर रही है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

उर्वशी की इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा वह जो कुछ भी करती हैं उसमें इतिहास रचने वाली पहली व्यक्ति हैं! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा काली बिल्ली। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा एक तो क्यूट ऊपर से ब्लैक ड्रेस पर तुम मिल्की व्हाइट लग रही जो कि आकर्षित कर रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा कतई जहर। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा फिल्म नहीं मिल रही तो फैशन वीक फैशन वीक खेल रही है लोल।

Exit mobile version