News Room Post

Urvashi Rautela Dance Video: खूबसूरत उर्वशी रौतेला पर है भूत-प्रेत का गहरा साया! करने लगी अजीबोगरीब हरकत?

Urvashi Rautela Dance Video: एक्ट्रेस उर्वशी बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों में सक्रिय हैं। साल 2023 में उन्हें Waltair Veerayya,Bro, Skanda में दिखीं थी। इस साल भी एक्ट्रेस साउथ के बड़े प्रोजेक्ट में दिखने वाली है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और खूबसूरती में भारत को कई बार रिप्रेजेंट कर चुकी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के कान पर कुछ लगा था, जिसे फैंस ने लव बाइट घोषित कर दिया था..। अब एक्ट्रेस अपनी नई डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं।उर्वशी ने ऐसा डांस किया है कि यूजर्स को लग रहा है कि एक्ट्रेस पर माता आ गई है। खैर ये बात कितनी सच है, ये तो उर्वशी ही बता सकते हैं लेकिन यूजर्स का क्या कहना है..ये हम आपको बता रहे हैं।

एक्ट्रेस ने किया हद से ज्यादा भद्दा डांस!

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी मां का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने एक शानदार पार्टी रखी। अब पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उर्वशी ऑरेंज ड्रेस में दिख रही हैं और अरेबिक स्टाइल में डांस कर रही हैं।

एक्ट्रेस का डांस काफी धमाकेदार और सिजलिंग है लेकिन अपनी मां के जन्मदिन में ऐसा रिवीलिंग डांस, फैंस को पसंद नहीं आया और अब वो एक्ट्रेस को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

उर्वशी पर आई माता

एक यूजर ने लिखा- लगता है कि उर्वशी पर माता आ गई है। एक अन्य ने लिखा- लगता है इसके अंदर किसी की आत्मा आ गई है।…। अपनी मां के जन्मदिन पर ऐसा भद्दा डांस कौन करता है। एक अन्य ने लिखा- ये जन्मदिन के डांस से ज्यादा बार में होने वाला डांस लग रहा है। एक यूजर ने लिखा- देसी पऊआ पीने के बाद ऐसा ही होता है।

वीडियो के नीचे आपको तमाम इस तरह कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो एक्ट्रेस उर्वशी बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों में सक्रिय हैं। साल 2023 में उन्हें Waltair Veerayya,Bro, Skanda में दिखीं थी। इस साल भी एक्ट्रेस साउथ के बड़े प्रोजेक्ट में दिखने वाली है।

Exit mobile version