News Room Post

Urvashi Rautela Video: वर्ल्ड कप ट्रॉफी संग पोज देती दिखीं उर्वशी रौतेला, फिर कर दिया ऐसा काम..

Urvashi Rautela Video: उर्वशी ने विश्व कप ट्रॉफी लॉन्च करने वाली खुद को पहली अभिनेत्री बता दिया। इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसके अलावा कुछ लोग उनकी इस फोटो की प्रशंसा कर रहे है, जबकि कई लोग मजे भी ले रहे है।  

urvashi rautela

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक की वजह से चर्चा में रहती है। खासकर उर्वशी का क्रिकेट से खास कनेक्शन है। वो हमेशा ही मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच जाती है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा भी होती है। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के लिए फोटो और वीडियो साझा किया है। जिसमें उर्वशी रौतेला ने स्किन टाइट गोल्डन गाउन ड्रेस पहनी हुई है। साथ ही उनके पास विश्व कप 2023 की ट्राफी भी दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस के पीछे पेरिस का मशहूर एफिल टावर भी नजर आ रहा है। वीडियो में विश्व कप ट्रॉफी को वो किस करते हुए दिखाई दे रही है।

इससे पहले उर्वशी ने विश्व कप ट्रॉफी लॉन्च करने वाली खुद को पहली अभिनेत्री बता दिया। इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसके अलावा कुछ लोग उनकी इस फोटो की प्रशंसा कर रहे है, जबकि कई लोग मजे भी ले रहे है। बता दें कि क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया का पहला कंगारुओं के साथ है। वहीं विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को होना है। जो कि अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

लोगों की प्रतिक्रियाएंं-

कई यूजर्स ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को याद कर अभिनेत्री को निशाने पर लिया। यूजर्स तो ट्रॉफी और एक्ट्रेस की ड्रेस को लेकर भी कन्फ्यूजन में दिखे। लोगों का कहना है उर्वशी खुद ट्रॉफी लग रही है। हालांकि इससे पहले भी अभिनेत्री कई मौकों पर लोगों के हाथों ट्रोल हो चुकी है।

Exit mobile version