नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार उर्वशी के साथ एक घटना घटी है। दरअसल भारत और पाकिस्तान का महामुकाबले देखने पहुंची उर्वशी रौतेला का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी में कही गुम हो गया है। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है। साथ ही अहमदाबाद पुलिस ने मदद भी मांगी है। इसके साथ ही उर्वशी ने लोगों से भी अपील की है कि फोन मिलने पर तुरंत संपर्क करें। बता दें कि शनिवार 14 अक्टूबर को भारत का चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से महामुकाबला था। इस मैच का लुफ्त उठाने के लिए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची थी। लेकिन इस दौरान टीम को सपोर्ट करने पहुंची एक्ट्रेस के साथ ये घटना घटित हो गई।
उर्वशी रौतेला का गुम हुआ 24 कैरेट गोल्ड आईफोन, पुलिस से मांंगी मदद
उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेरा 24 कैरेट गोल्ड आईफोन खो गया! अगर किसी को यह मिले तो कृपया मदद करें। यथाशीघ्र मुझसे संपर्क करें! इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अहमदाबाद पुलिस को भी टैग किया है।
📱 Lost my 24 carat real gold i phone at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad! 🏟️ If anyone comes across it, please help. Contact me ASAP! 🙏 #LostPhone #AhmedabadStadium #HelpNeeded #indvspak@modistadium @ahmedabadpolice
Tag someone who can help— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) October 15, 2023
अहमदाबाद पुलिस ने उर्वशी के ट्वीट पर संज्ञान लिया है उनसे फोन डिटेल्स मांगी है। एक्ट्रेस ने इंस्टा पर स्टेडियम से अपना वीडियो भी शेयर किया। जिसमें वो ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही है। इससे पहले भी कई बार वो टीम इंडिया का सपोर्ट करते हुए नजर आ चुकी है।
Mobile Phone Details
— Ahmedabad Police અમદાવાદ પોલીસ (@AhmedabadPolice) October 15, 2023
उधर सोशल मीडिया पर उर्वशी की इस अपील पर लोगों की ढेर सारी रिएक्शन सामने आ रहे है। कुछ यूजर्स ने उनकी प्रति हमदर्दी दिखाई तो कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया। इतना ही नहीं यूजर्स ने फिर उनका नाम ऋषभ पंत के साथ जोड़ दिया।
लोगों के रिएक्शन-
एक यूजर ने उर्वशी रौतेला पर तंज कसते हुए लिखा, ”ये दीदी अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करती है।”
ये दीदी अटेंशन पाने के लिए कुछ बी करती है
— Gossip/Chugli Window (@INTrendingThing) October 15, 2023
एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ”ऋषभ पंत लिया होगा।”
Rishabh pant liya hoga 😂
— Shimorekato (@iam_shimorekato) October 15, 2023
अटेंशन नही दी कल कैमरामैन ने इनको
— SAGAR سمندر (@Pitamsingh3) October 15, 2023
Ye rha chor pic.twitter.com/1K6NIUpgSr
— Akdas (@Akdas_Hayat) October 15, 2023
Bada maza aaya pic.twitter.com/KN0y6pML6B
— Savage 2.0 (@Meme_Canteen) October 15, 2023
बता दें कि हाल ही में उर्वशी रौतेला बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के साथ ‘हम तो दिवाने’ सॉन्ग में नजर आई थी। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद भी किया।
भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में पूरी टीम 191 रन पर ही सिमट गई। भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा (86) बनाए।