News Room Post

TMKOC: कुर्सियां फेंकने लगते थे.., ‘बावरी’ ने शो को लेकर एक और चौकाने वाला किया खुलासा, दया भाभी के भी वापस ना आने पर कही ये बात

नई दिल्ली। तारक मेहता का शो एक ऐसा शो हैं जिसे बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई देखता है। वैसे तो शो को लोग काफी पसंद करते है। शो ने इतने सालों तक सबको खूब हंसाया है लेकिन अब इस शो के पुराने कलाकरों ने इस शो से जुड़ी कई चीजों के बारे में खुलासा किया है। जब से जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए है तब से इस शो के कई कलाकारों ने भी खुलासे किए है। अब इस लिस्ट में मोनिका भदौरिया यानी बावरी और प्रिया आहूजा का नाम भी शामिल है। मोनिका ने भी असित मोदी पर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस के इस खुलासे को सुनकर हर कोई हैरान है।

मोनिका ने बताया सेट पर मारपीट भी होती थी

दरअसल, तारक मेहता के शो की बावरी ने शो के प्रोडक्शन हेड पर आरोप लगाते हुए कहा कि अक्सर प्रोडक्शन हेड कलाकारों के साथ लड़ते थे और एक बार हाथ भी उठाया था। इन्होंने सेट के माहौल को टॉक्सिक बना दिया था। मोनिका ने प्रोडक्शन हेड सोहेल रमानी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि वह गुस्से में कुर्सियां फेंकने लगते थे। मोनिका आगे कहती हैं कि उनका ऐसा व्यवहार सबके साथ था इसलिए कभी-कभी सोहेल की कलाकारों से लड़ाई होती थी और कलाकार शो छोड़ देते थे लेकिन सोहेल अभी तक हेड बने हुए है।

दया भाभी के शो पर ना आने के बारे में भी मोनिका ने बताया

मोनिका ने बताया कि सोहेल ने सेट पर एक कलाकार के साथ मारपीट भी की थी जिस कारण उस कलाकार ने शो छोड़ दिया। हालांकि, मोनिका ने उस कलाकार का नाम नहीं बताया। अब इस बीच रिपोर्टर ने पूछा कि क्या शो की दया भाभी यानी दिशा वकानी के साथ भी इनका व्यवहार ऐसा ही था। इस पर मोनिका ने कहा हो सकता है। साथ ही एक्ट्रेस बोली मैं इस पर साफ तौर पर नहीं बोल सकती लेकिन आप ही बताइए कि किसी कलाकार को इतने सालों से ज्यादा पैसे देकर बुलाया जा रहा है फिर भी वह वापस नहीं आ रही है कुछ तो कारण होगा।

Exit mobile version