नई दिल्ली। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं। मानुषी छिल्लर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी बिजी चल रही हैं। ऐसे में मानुषी बीच-बीच में कुछ ना कुछ दर्शकों के लिए शेयर भी करती रहती हैं। अब मिस वर्ल्ड ने एक वीडियो शेयर किया हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा हैं इस वीडियो में अभिनेत्री के साथ अलाया फर्नीचरवाला भी दिख रही हैं। दोनों अभी लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
अलाया और मानुषी ने शाहरुख के गाने में लगाए ठुमके
दरअसल, मानुषी ने एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया को भी देखा जा सकता हैं। अलाया और मानुषी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के गाने ‘इट्स द टाइम टू डिस्को’ पर थिरकती नजर आ रही हैं। दोनों के साथ और भी लोग दिखाई दे रहे हैं। दोनों ब्लैक आउटफिट में काफी प्यारे लग रहे हैं। मानुषी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ‘कुछ शूटिंग के बीच में शूट करते हैं।’ दोनों इस वीडियो में काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। मानुषी ने इस वीडियो में अलाया को टैग भी किया हैं।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कर रही हैं एक्ट्रेसेस
आपको बता दें कि अलाया और मानुषी दोनों इस वक्त फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इस शूटिंग से वक्त निकाल कर ही दोनों ने इस वीडियो को लंदन में शूट किया हैं। इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं।
यूजर्स ने की तारीफ
वहीं इस वीडियो को देख हर कोई एक्ट्रेसेस की तारीफ कर रहा हैं और कमेंट की बौछार कर रहा हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को देख लिखा बहुत ही अच्छा डांस हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या किलर मूव्स हैं। वहीं विजय शेट्टी नाम के यूजर ने लिखा आप बहुत अच्छा डांस करती हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा टाइगर को भी साथ में लीजिए मैम।