News Room Post

Uunchai Box Office Collection Day 3: ऊंचाई ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर लगाई लम्बी छलांग, कलेक्शन में हो रही लगातार वृद्धि

नई दिल्ली। ऊंचाई (Uunchai) फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस (Uunchai Box Office Collection) पर लम्बी छलांग लगाई है। जिस हिसाब से इस फिल्म को बेहद न्यूनतम स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया उस हिसाब से फिल्म को दर्शकों ने खूब प्रेम दिया है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस के निम्नतम आंकड़ों से शुरुआत जरूर की, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन में, दर्शकों की भीड़ सिनेमाघर के अंदर और बाहर बनी रही। ऊंचाई, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmie Files) के बाद एक ऐसी फिल्म बनी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी वृद्धि हासिल की है। शुक्रवार को फिल्म को रिलीज़ किया गया और फिल्म ने शनिवार और रविवार दोनों दिन आंकड़ों में परस्पर वृद्धि अर्जित की है। ऊंचाई फिल्म में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है, यहां हम ऊंचाई के तीसरे दिन (Uunchai Box Office Collection Day 3) और पहले वीकेंड के कुल कलेक्शन (Uunchai Weekend Collection)  के बारे में बताएंगे।

उंचाई फिल्म ने शुक्रवार को करीब 1 करोड़ 81 लाख रूपये के आसपास की कमाई दर्ज़ की गई थी। वहीं शनिवार को फिल्म ने करीब 3 करोड़ 64 लाख के करीब कमाई की। शुक्रवार और शनिवार की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने करीब 5 करोड़ 45 लाख रूपये का आंकड़ा पार कर लिया था। जहां शनिवार के कलेक्शन में उछाल देखा गया था। वहीं इस फिल्म ने अपने तीसरे दिन में कलेक्शन के मामले में लम्बी छलांग लगाई है और बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ रविवार को फिल्म ने करीब 4 करोड़ 71 लाख रूपये के आसपास कलेक्शन किया है इस हिसाब से अगर फिल्म की पहले वीकेंड की कुल कमाई देखें तो करीब 10 करोड़ 16 लाख का कलेक्शन फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में किया है।

इस फिल्म की चारों तरफ से तारीफ हो रही है और दर्शक भी फिल्म को देखने जा रहे हैं। सिनेमाघर भी सम्पूर्ण मात्रा में भरे हुए हैं। दर्शक फिल्म को पसंद भी कर रहे हैं। ये सभी बातें सच हैं। लेकिन एक सच ये भी है कि ऊंचाई ने तीन दिन में मात्र 10 करोड़ 16 लाख का ही कलेक्शन किया है। खबरों के मुताबिक फिल्म का कुल बजट 35 करोड़ रूपये के आसपास है, ऐसे में अपनी लागत वसूल करने के लिए अभी भी फिल्म को 25 करोड़ से ऊपर का कारोबार करना होगा।

वीकेंड समाप्त हो चुका है। वीकडेज़ में फिल्म की कमाई पर आमतौर पर असर पड़ता है। इसके अलावा आने वाले दिन में दृश्यम 2 (Drishyam 2) रिलीज़ होने वाली है जिसकी तगड़ी एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है| ऐसे में क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल कर पाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा। फिल्म कमाई कर रही है और अगर ऐसी वृद्धि करती रही फिर तो ठीक, लेकिन अगर कलेक्शन में घटाव शुरु होता है फिर लागत वसूल करना भी मुश्किल होगा। उम्मीद करते हैं कि फिल्म वीकडेज़ और आने वाले वीकेंड में भी अच्छी कमाई करे।

Exit mobile version