News Room Post

Anupama 14 February 2023: काव्या के शूट पर जाकर वनराज करेगा हंगामा तो अनुपमा-अनुज के निजी पलों में दखल देगी माया

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा माया को घर संभालने के लिए धन्यवाद बोलती है लेकिन बरखा कहती है कि माया ने छोटी के साथ-साथ छोटी के पापा का भी बहुत ध्यान रखा है। उधर तोशू बिस्तर में ही पेशाब कर देता है, किंजल उसके कपड़े बदलती है,ये देखकर राखी बहुत परेशान होती है।आने वाले एपिसोड में राखी के भड़काने पर किंजल नौकरी पर जाती है और पीछे से तोशू बेड से गिर जाता है।

तोशू का होगा एक्सीडेंट

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी कहती है कि तोशू के लिए एक नर्स रख लेते हैं, जिससे तोशू की केयर अच्छे से हो पाएंगी । बा कहती है कि नहीं, हम सब मिलकर तोशू का ध्यान रख सकते हैं लेकिन राखी सबको समझाते हुए कहती है कि किंजल पर परी और नौकरी की भी जिम्मेदारी है, आज उसकी मीटिंग है, जिसको लेकर उसने 3 महीने मेहनत की है। वो कहती है कि परिवार को आर्थिक सपोर्ट की भी जरूरत है। सभी लोग राखी की बात मान जाते हैं और किंजल नौकरी पर चली जाती है। जिसके बाद तोशू बेड से गिर जाता है और उसके माथे पर चोट लग जाती है। तोशू की ऐसी हालत देखकर वनराज की जान निकल जाती है और समर पर फूट पड़ता है। हालांकि तोशू ठीक है।

काव्या के शूट पर जाकर वनराज का हंगामा

उधर माया को  बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है कि अनुपमा वापस आ गई है और छोटी और अनुज के करीब है। माया अब अनुपमा की जगह खुद को देखने लगी है। उधर बा किंजल के आने के बाद तमाशा करती है कि तोशू बेड से गिर और उसने उसका ख्याल नहीं रखा। वो कहती है कि काम तो बहाना है, किसी को तोशू की फिक्र नहीं हैं। आने वाले एपिसोड में वनराज काव्या के सेट पर जाकर बदसलूकी करता है और मोहित उसे नौकरी से निकाल देता है, उधर माया अनुज और अनुपमा को छिपकर सोते हुए देखती हैं।

 

Exit mobile version