नई दिल्ली। टीवी की दुनिया में TRP चार्ट में टॉप पर रहने वाले सीरियल ”अनुपमा” में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हो या अनुज बने गौरव खन्ना, आपने इनके बारे में बहुत कुछ पढ़ा होगा और सुना भी होगा। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं एक हीरो तब तक हीरो नहीं बनता जब तक उसके जीवन में विलेन की एंट्री न हो। तो आज हम बात करेंगे अनुपमा की जिंदगी के सबसे बड़े विलेन वनराज शाह यानी एक्टर सुधांशु पांडे की। सुधांशु का किरदार ”अनुपमा” में यूं तो विलेन का है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रील लाइफ के विलेन सुधांशु असल जिंदगी में सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।
जब तंगी से गुजरे सुधांशु
हाल ही में सुधांशु पांडे ”जोश टॉक” में बतौर स्पीकर शामिल हुए थे जिसकी एक क्लिप सुधांशु ने खुद अपने ऑफिसियल इंस्टा पर शेयर की है। बता दें कि इसमें सुधांशु ने खुलकर अपनी जिंदगी के स्ट्रगल और हार्डशिप पर बात की थी। सुधांशु ने बताया कि कैसे वो जिंदगी एक पड़ाव पर हेल्थ इशूज, फाइनेंसियल क्राइसिस जैसी समस्यांओं से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा कि- ”ये ऐसा फेज होता है लाइफ का जो हर एक्टर, हर इंसान फेस करता है, जब उसे लगता है कि बस अब नहीं हो रहा। सब कुछ छोड़ कर बस भाग जाऊं, बस अब मैं नहीं जी सकता। लेकिन अगर वो डिफीकल्टीज आपके जीवन में नहीं आती या मेरे जीवन में नहीं आती तो आज मैं जो हूं शायद वो मैं नहीं बन पाता।”
”अनुपमा” को बताया गिफ्ट
आगे सुधांशु बताते हैं कि- ”मैं पिछले तीन साल से अनुपमा का हिस्सा हूं जो कि अब एक कल्ट शो बन गया है। पूरी दुनिया में ग्लोबली नंबर वन चल रहा है। उसमें मैं वनराज शाह का रोल प्ले कर रहा हूं। मेरा एक डायलॉग है जो बहुत आइकोनिक हो गया है ”वनराज शाह इज बैक” ऐसा शो न मेरे जीवन में कभी आया था न कभी आएगा। ये हम सबके लिए एक बहुत बड़ा गिफ्ट है।”