नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में अनुज और अनुपमा की शादी की रस्में चल रही हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज और अनुपमा की मेहंदी और संगीत की तैयारियां हो रही हैं। मेहंदी की थीम के लिए पर्पल कलर चुना जाता है और सभी लोग पर्पल कलर के कपड़े पहन कर आते हैं। इसी बीच काव्या अनुपमा से माफी मांगती है और कहती है कि वनराज आज उसकी वजह से उसकी लाइफ में आया है लेकिन वो हमेशा सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचती रही।आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रस्म के बीच से ही अनुज और वनराज कहीं बाहर चले जाएंगे और दोनों के बीच तीखी तकरार होगी।
संगीत में होगी मीका की एंट्री
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शो में मीका की एंट्री होती है। मीका अनुज का दोस्त होता है। रस्म में मीका सिंह सबके फेवरेट गाने गाता है और सभी लोग खूब मस्ती करते हैं। मीका ‘सावन में लग गई आग’ गाना गाते हैं जबकि पूरा शाह परिवार एक साथ नाचता है। इसी बीच मीका पूछता है कि ये शख्स कौन है। राखी दवे कहती है कि वनराज अनुपमा का एक्स पति है। बापूजी कहते हैं कि वनराज उनका बेटा है। इसी बीच वनराज अनुज को नाचने से रोकता है और कहता है कि उसे उससे कुछ बात करनी है और वो ये बात उससे घर में नहीं कर सकता है। अगर वो बात यहां करता है तो माहौल खराब हो जाएगा। अनुज फिर वनराज के साथ जाने के लिए राजी हो जाता है और जैसे ही अनु उन्हें जाते हुए देखता है, वह चिंतित हो जाती है। इस बीच, वनराज तेजी से कार चलाता है जबकि अनुज उसे धीमा करने के लिए कहता रहता है।
वनराज के साथ सुनसान जगह पर जाएगा अनुज
वहीं अनुपमा सभी को बताती है कि अनुज और वनराज दोनों बाहर गये हैं। सभी लोग वनराज के लौटने का इंतजार करते हैं। काव्या का कहना है कि वनराज कुछ करने वाला है क्योंकि वो किसी को भी खुश नहीं देख सकता है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुज से कहता है कि वो शादी से पीछे हट जाए और उसके परिवार से दूर हो जाए। अनुज कहता है कि अनुपमा मेरी है और धीरे-धीरे तुम्हारे बच्चे भी मेरे होंगे। दोनों के बीच काफी बहस होती है और अनुपमा घर से अनुज के लिए प्रार्थना करती है।