नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, उन्होंने बॉलीवुड में एक अच्छा खासा नाम कमाया है। उन्होंने अपनी क्यूटनेस से काफी लोकप्रियता हासिल की है। वरुण शर्मा को अक्सर मस्ती -मजाक करते हुए देखा गया है। उन्होंने यह उपलब्धि काफी कड़ी मेहनत के बाद हासिल की है। एक्टर आज अपना 35वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है। वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 में जलंधर में हुआ था, एक्टर की गिनती आज सफल एक्टर्स में होती है। काफी कड़ी मेहनत के बाद एक्टर ने यह सफलता हासिल की है। इन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
चूचा बन पाई पहचान
वरुण शर्मा ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म फुकरे से की थी, इस फिल्म में वरुण की एक्टिंग को काफी सराहना मिली।इस फिल्म के बाद वरुण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की बुलंदियों को छुआ। इन्होंने इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे की जिसमें इन्होंने सेक्सा का रोल अदा कर फैंस के दिल एक अलग जगह बनाई। एक्टर फिल्म छिछोरे से कई यंगस्टर के फेवरेट बन गए है। छिछोरे फिल्म के लिए आज भी एक्टर की काफी तारीफें होती है।
Happy Birthday Comedian Actor @varunsharma90 ??#HappyBirthday #HappyBirthdayVarunSharma #VarunSharma #Celebration #Enjoy #BollywoodActor #HifiDigi #EntertainmentSpace pic.twitter.com/2Hb3Pj5OK1
— Entertainment Space (@entspaceoff) February 4, 2023
एक्टर का वर्कफ्रंट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने छिछोरे, फुकरे, फुकरे रिटर्न्स, रूही, सर्कस, खानदानी सफाखाना, अर्जुन पटियाला, किस-किस को प्यार करूं, फ्राईडे, दिलवाले, डॉली की डोली जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्म फुकरे के लिए वरुण को बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल के लिए इन्हें खिताब मिला था।
Varun Sharma Ji has won hearts of fans with his roles in Fukrey, Chhichhore & Roohi, & more. Wishing you a joyous birthday. I pray to the Almighty for your good health, success, & prosperity for many more years to come. GBY!@varunsharma90 pic.twitter.com/hlOYSIJb36
— ??Rajesh Rangare B J P.?? (@RangareRajesh) February 4, 2023
Happy Birthday Comedian Actor @varunsharma90 ??#HappyBirthday #HappyBirthdayVarunSharma #VarunSharma #Celebration #Enjoy #BollywoodActor #HifiDigi #EntertainmentSpace pic.twitter.com/2Hb3Pj5OK1
— Entertainment Space (@entspaceoff) February 4, 2023
ಜನುಮ ದಿನದ ಶುಭಾಶಯ
ವರುಣ್ ಶರ್ಮಾ#vistaranewskannada #varunsharma #HappyBirthday pic.twitter.com/0VfmpXCbMN— Vistara News (@VistaraNews) February 4, 2023