News Room Post

Sameer Khakhar Passes Away: नहीं रहे टीवी की दुनिया के दिग्गज एक्टर समीर खाखर, सांस संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे

SAMEER

नई दिल्ली। टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाने वाले एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है। एक्टर ने  71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि एक्टर सांस संबंधी परेशानी और उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। तबीयत खराब होने की बाद उन्हें एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि एक्टर दूरदर्शन के सीरियल ‘नुक्कड़’ से सबसे ज्यादा फेमस हुए थे, जिसमें उन्होंने खोपड़ी का रोल प्ले किया था।

सुबह हुआ एक्टर का निधन

एक्टर के निधन पर जानकारी देते हुए उनके भाई ने बताया कि बीते कल उन्हें अचानक से ही सांस लेने में परेशानी हो रही थी, हमने घर पर डॉक्टर को बुलाया तो उन्होंने चेकअप के बाद अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। उन्हें सीधा आईसीयू में भर्ती किया गया। जिसके बाद डॉक्टर्स ने बताया कि समीर के शरीर के अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया है, फिर सुबह सुबह 4.30 उनके निधन की खबर मिली।

90 के दशक का फेमस चेहरा रहे थे समीर

समीर 90 के दशक से ही फिल्मों और टीवी की दुनिया में अपना परचम लहरा रहे थे लेकिन एक समय ऐसा आया है कि उन्होंने अपने पहले प्यार यानि एक्टिंग को अलविदा कह दिया।साल 1996 में उन्होंने देश छोड़ दिया और अमेरिका जाकर बस गए। वहां उन्होंने कई सालो कर जावा कोडर के तौर पर काम किया। हालांकि 2008 में मंदी की मार पड़ने के बाद उन्होंने वापस भारत आना सही समझा और यहां आकर दोबारा एक्टिंग करने लगे। काम की बात करें तो समीर ने नुक्कड़, श्रीमान श्रीमती,’सर्कस’ ‘संजीवनी”हंसी तो फंसी और ‘पटेल की पंजाबी शादी’ जैसे सीरियल्स में काम किया है।

Exit mobile version