News Room Post

Shahid Kapoor: कभी साए की तरह शाहिद कपूर का पीछा करती थी दिग्गज एक्टर की बेटी, एक्टर को मांगनी पड़ गई थी पुलिस से मदद

Shahid Kapoor: कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने प्यार में पागल होकर शाहिद के पड़ोस में ही घर ले लिया था और जब भी वो घर से बाहर निकलते तो, उनका पीछा करने लगती। इतना ही नहीं शाहिद को परेशान करने के लिए वो उनके गाड़ी के बोनट पर भी बैठ जाती थीं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर पहले से ही लड़कियों के बीच पॉपुलर रहे हैं। फिल्म विवाह में उनका सीधा-साधा रोल देखकर हर लड़की दिल हार बैठी थी। एक्टर के काम के दौरान भी काफी अफेयर रहे। एक्टर प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान को भी डेट कर चुके हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दिवंगत एक्टर राज कुमार की बेटी शाहिद कपूर के प्यार में पागल थीं। इतना ही नहीं, वो साए की तरह एक्टर का पीछा करती थी और उन्हे परेशान करती थी। एक्टर ने तो मुसीबत से बचने के लिए पुलिस तक का सहारा लिया था। तो चलिए इस पुरी कहानी के बारे में जानते हैं।

कभी शाहिद के प्यार में पागल थी एक्ट्रेस

दिग्गज एक्टर और अपनी दमदार आवाज से ही नींव हिला देने वाले एक्टर राज कुमार की एक्टिंग का तोड़ नहीं था। उनकी बेटी का नाम वास्तविकता पंडित है जिन्होंने कभी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए थे लेकिन फिल्मों से ज्यादा वो अपनी गलत हरकतों की वजह से सुर्खियों में रही थी। वास्तविकता और शाहिद की मुलाकात सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर श्यामक डाबर की डांस क्लास में हुई थी। एक्ट्रेस पहली ही नजर में शाहिद को दिल दे बैठी थीं।

कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने प्यार में पागल होकर शाहिद के पड़ोस में ही घर ले लिया था और जब भी वो घर से बाहर निकलते तो, उनका पीछा करने लगती। इतना ही नहीं शाहिद को परेशान करने के लिए वो उनके गाड़ी के बोनट पर भी बैठ जाती थीं। शाहिद ने परेशान होकर पुलिस का सहारा लिया। पुलिस में मामला आने के बाद कहीं जाकर वास्तविकता ने शाहिद कपूर का पीछा करना छोड़ा था, हालांकि जब तक वो अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ गई थीं।


एक्टिंग के मामले में कच्ची थी वास्तविकता

वास्तविकता का फिल्मी करियर भी कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 1996 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और कई फिल्मों में साइड रोल मिले। कहा जाता है कि एक्ट्रेस एक्टिंग के मामले में बहुत कच्ची थी और उनमें पिता की एक्टिंग जैसा कोई गुण नहीं था। डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा ने 2000 में वास्तविकता के साथ  ‘दिल भी क्या चीज है फिल्म बनाई लेकिन एक्टिंग सही न होने की वजह से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।

Exit mobile version