News Room Post

K Vishwanath Died: नहीं रहे साउथ और हिंदी फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर के. विश्वनाथ, अनिल कपूर-एआर रहमान तक मानते थे अपना गुरु

K Vishwanath Died: लीजेंडरी डायरेक्टर के. विश्वनाथ इस वक्त सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे हैं। सिनेमा जगत से जुड़े लोग और उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। बता कि के. विश्वनाथ ने साउथ सिनेमा के अलावा हिंदी सिनेमा में भी कई हिट फिल्में दी हैं।

नई दिल्ली। साल की शुरुआत में ही तेलुगू-हिंदी सिनेमा जगत के लिए बड़ी क्षति की खबर सामने आई है। लीजेंडरी डायरेक्टर के. विश्वनाथ (K Vishwanath) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर काफी लंबे समय से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे और बीते काफी दिन से बीमारियों की वजह से ही उनका इलाज चल रहा था लेकिन डायरेक्टर ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। लीजेंडरी डायरेक्टर के. विश्वनाथ ने अपनी आखिरी सांसे घर पर ही ली। खबर सामने आने बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है और हर कोई डायरेक्टर को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है।

सोशल मीडिया पर शोक की लहर

लीजेंडरी डायरेक्टर के. विश्वनाथ इस वक्त सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे हैं। सिनेमा जगत से जुड़े लोग और उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। बता कि के. विश्वनाथ ने साउथ सिनेमा के अलावा हिंदी सिनेमा में भी कई हिट फिल्में दी हैं। इतना ही नहीं डायरेक्टर को कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। साल 2017 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा के.विश्वनाथ ने 6 नेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड,10 फिल्मफेयर पुरस्कार और  8 स्टेट नंदी अवॉर्ड अपने नाम किया हैं।


55 फिल्मों को किया डायरेक्ट

अनिल कपूर जैसे एक्टर डायरेक्टर के आगे सिर झुकाते हैं। अनिल कपूर ने के. विश्वनाथ को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा-“के. विश्वनाथ जी आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, ईश्वर के समय आपके साथ सेट पर होना मंदिर में होने जैसा था।” अनिल कपूर के अलावा सिंगर ए आर रहमान और जूनियर एनटीआर ने डायरेक्टर को श्रद्धांजलि दी है। खास बात ये रही कि  के. विश्वनाथ ने अपने 71 साल के करियर में 55 फिल्मों को डायरेक्ट किया और लगभग हर फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

Exit mobile version