News Room Post

Adipurush Twitter Reaction: ‘आदिपुरुष’ के VFX से खट्टा हुआ लोगों का मन, यूजर्स ने सेकेंड हाफ को बताया ‘थकाऊ’

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आज फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।  इस फिल्म को देश भर में पांच भाषाओं में कुल 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस बिग बजट फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। आदिपुरुष में प्रभास प्रभु श्री राम की भूमिका में नजर आए हैं। तो कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है। सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। जैसा कि आप जानते हैं फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। अब फाइनली ये फिल्म पर्दे पर आ चुकी है। फिल्म को लेकर जैसा माहौल बनाया गया था, उस लिहाज से फिल्म ने दर्शकों को निराश किया है। फिल्म का फर्स्ट हाफ एंटरटेनिंग है लेकिन अपने खराब VFX और लंबे फाइटिंग सीन्स के कारण फिल्म का दूसरा हाफ थकाऊ लगता है। ‘राम’ बने प्रभास की एंट्री समेत कई सीन्स पर तालियां तो बजती हैं पर एक्टर अभी भी ‘बाहुबली’ जोन से नहीं निकल पाए हैं और फिल्म के कई सीन में वो बाहुबली अवतार में ही नजर आते हैं।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी लोग फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। कुछ लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए इसके एक्शन सीन्स को रोंगटे खड़े करने वाला बता रहे हैं तो कुछ लोग फिल्म के खराब VFX की आलोचना कर रहे है।

एक यूजर ने लिखा- ‘आदिपुरुष अच्छी फिल्म है। 3डी इफेक्ट्स बहुत बढ़िया है। प्रभास और कृति सेनन ने बहुत अच्छा काम किया है। गाने बहुत अच्छे हैं। क्लाइमेक्स सीन के दौरान वीएफएक्स खराब है। बड़े पर्दे पर फिल्म जरूर देखें।’

एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आदिपुरुष कुल मिलाकर रामायणम का पुनर्कथन है जिसमें पहला भाग आशाजनक था लेकिन दूसरा भाग अंत में थकाऊ हो जाता है! पहला भाग नाटक पर फोकस्ड था जिसने काम किया, लेकिन दूसरे पार्ट में खराब वीएफएक्स के साथ लंबे समय तक क्लाइमेक्स में फाइट के अलावा कुछ नहीं था। म्यूजिक फिल्म को कई हिस्सों में सेव करता है।’

इसी तरह एक और यूजर ने लिखा कि- ‘फिल्म को जज नहीं किया जाना चाहिए लेकिन सिर्फ सराहना की जानी चाहिए, आदिपुरुष इस आधुनिक दुनिया के लिए वह फिल्म है। घसीटे गए सेकंड हाफ के अलावा फिल्म में फैंस के लिए काफी रोंगटे खड़े करने वाले पल हैं। निगेटिव: वीएफएक्स अभी भी आधा पका हुआ है। पॉजिटिव: स्क्रीनप्ले, म्यूजिक।’

लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया में एक बात जो कॉमन नजर आई वो ये कि फिल्म आदिपुरुष का VFX और बेहतर हो सकता था। खैर अगर बात करें फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की तो ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म आदिपुरुष अपने पहले दिन बंपर कमाई करने वाली है। आदिपुरुष हिंदी में 30 करोड़ तक कमा सकती है। तो वहीं ओवरऑल फर्स्ट डे कलेक्शन 80 करोड़ के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है।

Exit mobile version