नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आज फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को देश भर में पांच भाषाओं में कुल 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस बिग बजट फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। आदिपुरुष में प्रभास प्रभु श्री राम की भूमिका में नजर आए हैं। तो कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है। सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। जैसा कि आप जानते हैं फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। अब फाइनली ये फिल्म पर्दे पर आ चुकी है। फिल्म को लेकर जैसा माहौल बनाया गया था, उस लिहाज से फिल्म ने दर्शकों को निराश किया है। फिल्म का फर्स्ट हाफ एंटरटेनिंग है लेकिन अपने खराब VFX और लंबे फाइटिंग सीन्स के कारण फिल्म का दूसरा हाफ थकाऊ लगता है। ‘राम’ बने प्रभास की एंट्री समेत कई सीन्स पर तालियां तो बजती हैं पर एक्टर अभी भी ‘बाहुबली’ जोन से नहीं निकल पाए हैं और फिल्म के कई सीन में वो बाहुबली अवतार में ही नजर आते हैं।
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी लोग फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। कुछ लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए इसके एक्शन सीन्स को रोंगटे खड़े करने वाला बता रहे हैं तो कुछ लोग फिल्म के खराब VFX की आलोचना कर रहे है।
⭐⭐⭐⭐/5#Adipurush is good movie
3D effect are Awesome. #Prabhas and #KritiSanon did great job. Songs are very good. VFX is poor during climax scene. Must watch movie in big screen pic.twitter.com/NEPbGTHNjf— क्षत्रिय अक्षय (@Kshatriyakul_) June 16, 2023
एक यूजर ने लिखा- ‘आदिपुरुष अच्छी फिल्म है। 3डी इफेक्ट्स बहुत बढ़िया है। प्रभास और कृति सेनन ने बहुत अच्छा काम किया है। गाने बहुत अच्छे हैं। क्लाइमेक्स सीन के दौरान वीएफएक्स खराब है। बड़े पर्दे पर फिल्म जरूर देखें।’
#Adipurush Overall a retelling of the Ramayanam that had a promising 1st half but falls flat in the 2nd half and ends up being tiresome towards the end!
The first half focused on the drama which worked, but the 2nd half didn’t have much other than a prolonged climax fight with…
— Venky Reviews (@venkyreviews) June 15, 2023
एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आदिपुरुष कुल मिलाकर रामायणम का पुनर्कथन है जिसमें पहला भाग आशाजनक था लेकिन दूसरा भाग अंत में थकाऊ हो जाता है! पहला भाग नाटक पर फोकस्ड था जिसने काम किया, लेकिन दूसरे पार्ट में खराब वीएफएक्स के साथ लंबे समय तक क्लाइमेक्स में फाइट के अलावा कुछ नहीं था। म्यूजिक फिल्म को कई हिस्सों में सेव करता है।’
#Adipurush
Some movies shouldn’t be judged?but just be appreciated.Adipurush is that film for this modern world??Apart from the dragged second half,movie has enough goosebumps moments for fans
Negatives:VFX is still half baked
Positives :Screenplay,Music
Rating :-4/5 ???? pic.twitter.com/qJ8L8xWeeP— Film Buff ?? (@SsmbWorshipper) June 15, 2023
#Adipurush Disappointed by 3rd class VFX ??? pic.twitter.com/tbUaSVnHh2
— Ahmed (FAN) (@AhmedSrkMan2) June 15, 2023
#Adipurush is another Eldorado of Indian cinema?? @Omraut sir direction was fantastic?.#PrabhasRaju acting was next level⭐. #Prabhas on-screen presence was lit?పిచ్చెక్కించేసావు కదా Anna?♥️
Doubt ae ledhu biggest blockbuster of 2023 ???
Rating:4/5#AdipurushReview pic.twitter.com/oXe83KnyGf— ?MASS? CARD HERE… (@ERESHAM1) June 16, 2023
Pure GooseBumps Stuff????????#JaiShriRam #Adipurush #Prabhas pic.twitter.com/IxiYij9Ypp
— M Sai Kumar Reddy. (@saidarling888) June 15, 2023
इसी तरह एक और यूजर ने लिखा कि- ‘फिल्म को जज नहीं किया जाना चाहिए लेकिन सिर्फ सराहना की जानी चाहिए, आदिपुरुष इस आधुनिक दुनिया के लिए वह फिल्म है। घसीटे गए सेकंड हाफ के अलावा फिल्म में फैंस के लिए काफी रोंगटे खड़े करने वाले पल हैं। निगेटिव: वीएफएक्स अभी भी आधा पका हुआ है। पॉजिटिव: स्क्रीनप्ले, म्यूजिक।’
लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया में एक बात जो कॉमन नजर आई वो ये कि फिल्म आदिपुरुष का VFX और बेहतर हो सकता था। खैर अगर बात करें फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की तो ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म आदिपुरुष अपने पहले दिन बंपर कमाई करने वाली है। आदिपुरुष हिंदी में 30 करोड़ तक कमा सकती है। तो वहीं ओवरऑल फर्स्ट डे कलेक्शन 80 करोड़ के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है।