News Room Post

Vicky-Katrina Wedding: कैटरीना की शादी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी इन दिनों खासा चर्चा में बनी हुई है। राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित शाही होटल में होने जा रही इस शादी में कई तरह की पाबंदी लगाई गई हैं। वहीं अब दोनों ही कलाकार अपने परिवार के साथ राजस्थान भी पहुंच चुके हैं। 7 से 9 दिसम्बर के बीच होने वाली इस शादी में मेहमानों के लिए भी कई तरह की रोक-टोक लगाई गई है। लेकिन विक्की और कैटरीना की इस शाही शादी पर मुश्किलों के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इस शादी को लेकर एक स्थानीय वकील ने शिकायत दर्ज करवाई है।

इस मामले में आईएएनएस की ओर से सामने आई खबर के मुताबिक शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दर्ज करवाई गई है। दर्ज की गई शिकायत के अनुसार मामला शादी की वजह से एक मंदिर का रास्ता अवरुद्ध होने के कारण की गई है। इस मामले में शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रशासन ने शादी की वजह से 6 से 12 दिसम्बर तक चौथ माता मंदिर का रास्ता बंद कर दिया है। जिस वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। इस शिकायत में एडवोकेट नेत्रबिंद सिंह जादौन की ओर से सिक्स सेसेंज फोर्ट के प्रबंधक, कटरीना कैफ, विक्की कौशल और जिला कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।

गौरतलब है कि इस कपल के पहुंचने से पहले कैटरीना के भाई-बहन और दोस्तों का जयपुर पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। कैट और विक्की के साथ लगभग 12 लोग आए थे। दोनों के परिवार वालों को बरवाड़ा फोर्ट तक ले जाने के लिए टोयोटा की 3 लग्जरी गाड़ी समेत 12 गाड़ियों की व्यवस्था की गई थी।

वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे विक्की-कैट के फैमिली मेंबर्स

विक्की-कैट के फैमिली मेंबर्स और कई मेहमान भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंच भी गए हैं। सोमवार की रात तक कैटरीना कैफ की मां सुजौन टरकोटे, बहन स्टेफनी, क्रिस्टीन, नताशा, इजाबेल, मेलिसा, सोनिया और भाई माइकल पहुंचेंगे। वहीं, विक्की कौशल के साथ उनके पापा शाम, मां वीना और भाई वीना कौशल पहुंचे।

Exit mobile version